Today Weather Update : आज इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट हुआ जारी

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Today Weather Update: नई दिल्ली। 16 जुलाई के लिए भी मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्डक् के अपडेट के मुताबिक, आज दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बारिश होने की संभावना है।

Today Weather Update : दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने 16 जुलाई के लिए बारिश की संभावना जताई है। राजौरी गार्डन, मुंडाका, कंझावला, बवाना, बुद्ध जयंती पार्क, रोहिणी, पश्चिम विहार और दिल्ली कैंट में बारिश होने की संभावना जताई गई है। पिछले कई दिनों से राजधानी में बादल छाए हुए हैं, आने वाली 18 तारीख तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। कहीं-कहीं पर बादलों की गरज भी देखने को मिलेगी।

Today Weather Update : उत्तर प्रदेश में कहां होगी बारिश?

उत्तर प्रदेश के नोडएा समेत बीते दिन कई क्षेत्रों में बारिश होगी। बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुजफ्फरनगर, किठौर, संभल, गढ़मुक्तेश्वर, सियाना, जहांगीराबाद, बहजोई, नरौरा, प्रयागराज, वाराणसी सहसवान, अनूपशहर, खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, कासगंज और एटा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, हरियाणा के असंध, सफीदों, सोनीपत, खरखौदा, कैथल, राजौंद, पानीपत और गोहाना में भी बारिश हो सकती है।

Today Weather Update : पहाड़ी क्षेत्रों में कैसे हैं हालात?

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, मंडी, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन और शिमला में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, देहरादून, बागेश्वर, उधम सिंह नगर, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल और चंपावत में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, प्डक् ने महाराष्ट्र में भी बारिश की संभावना जताई है।