Amroha News : अमरोहा। जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रुद्रपुर में एक 25 वर्षीय विवाहिता का शव यूकेलिप्टस के पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान सोनू की पत्नी पिंकी के रूप में हुई है, जो मंगलवार दोपहर से लापता थी।
बुधवार दोपहर जंगल में गन्ने के खेत में घास काट रही महिलाओं ने उसका शव सतवीर के खेत में यूकेलिप्टिस के पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटका देखा और शोर मचा दिया। सूचना मिलने पर मृतका के मायके वाले गांव रखेड़ा निवासी और ससुराल पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर पिंकी की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
मृतका की बहन गीता ने बताया कि सोमवार को पिंकी ने फोन पर पति द्वारा मारपीट की शिकायत की थी और उसे वहां से ले जाने के लिए कहा था। मृतका पिंकी की शादी 4 साल पहले हुई थी।पिता डोरी सिंह ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग बेटी से दहेज में दो लाख रुपए की मांग कर रहे थे। इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
पिंकी अपने पीछे एक आठ माह की बेटी काव्या को छोड़ गई है। सूचना मिलने पर हसनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
crime news : 2 बच्चों की मां का भांजे पर आया दिल, पति को दिया ऐसा जख्म जिन्दगी भर रखेगा ध्यान