Amroha News : आखिर हसनपुर के तरोली गांव में क्यों ग्रामीणों को काट रहे सांप, किसान के इकलौते बेटे की मौत

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Amroha News : अमरोहा। उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के एक गांव इन दिनों सांप को लेकर दहशत में है। सांप अब तक पांच व्यक्तियों को काट चुका है, जिसमें से एक बालक की मौत हो चुकी है जबकि बाकी का उपचार जारी है।

 

एक किसान के तीन मवेशियों की मौत भी सांप के काटने से मौत हो गई है हालांकि, ग्रामीण यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आदमी व मवेशियों को डसने वाला सांप एक ही है या फिर अधिक। फिलहाल गांव में छोटे से लेकर बड़े तक हर कोई सांप को लेकर दहशत में है वही ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आने वाले रिश्तेदार भी दहशत मानकर गांव में नहीं आ रहे है

 

अमरोहा जनपद के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव तरोली के ग्रामीण इन दिनों दहशत में है सांपों का डर इस कदर है कि रिश्तेदारों ने भी गांव में आना कम कर दिया है ग्रामीणों का कहना है कि बीच गांव में एक पुराना तालाब है जो बहुत गहरा है और उसमें घास ओर गंदगी भरी हुई जिसमें सांपों ने अपना डेरा जमा रखा है जब बारिश होती है तभी ये सांप घरों की तरफ जाते है।

और लोगों को काट लेते है सप्ताह भर पहले सांप ने मां के संग चारपाई पर सो रहे गांव निवासी अशोक नागर के 11 वर्षीय इकलौते बेटे अर्पित को काट लिया था जिसकी कुछ हो घंटों में मौत हो गई इसके बाद सांप ने ननिहाल में रह रही 15 वर्षीया सोनी पुत्री राजेंद्र को काट लिया 26 वर्षीया रजनी पत्नी राजीव को काट लिया 24 वर्षीय मोहित नागर पुत्र जयपाल सिंह को भी सांप ने काट लिया था। मंगलवार सुबह करीब सात बजे घर में झाडू लगा रही 30 वर्षीया मुनेश देवी पत्नी मनोज कुमार को भी सांप ने काट लिया। सांप को देखकर मुनेश बेहोश हो गई। परिजनों ने उसे आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया।

ग्रामीणों का कहना है कि उक्त सभी सांप काटने से पीड़ित लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद हालत में सुधार है। दो दिन पूर्व सांप के काटने से गांव निवासी रामवीर सिंह के तीन मवेशियों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों में सांप को लेकर दहशत फैली है ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अभी तक वन विभाग के अधिकारी या प्रशासनिक अधिकारी ने गांव में आकर नहीं देखा है ग्रामीणों कहना है कि गांव के तालाब की सफाई कराकर यह से गंदगी खत्म की जाए जिससे इन सांपों की दहशत खत्म हो सके।