भोजपुर कॉलेज में छात्राओं को सिखाया सेल्फ डिफेंस

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता

मुरादाबाद के राजकीय महाविद्यालय भोजपुर में शनिवार को बड़ा धमाका हुआ। मिशन शक्ति 5.0 और लोकल पुलिस की जॉइंट टीम ने मिलकर नए क्रिमिनल लॉ के बारे में जागरूकता कैंपेन चलाया। एक जबरदस्त सेमिनार और काउंसलिंग सेशन हुआ, जिसका टॉपिक था – “दंड से न्याय की ओर”। इसका मकसद था कॉलेज के लड़के-लड़कियों को नए कानूनों की पूरी जानकारी देना और उन्हें न्याय के लिए जागरूक बनाना।

मुख्य स्पीकर्स ने बताई नई दंड संहिता की इनसाइड स्टोरी

प्रोग्राम में मुख्य वक्ता बने क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा आशीष प्रताप सिंह। उनके साथ टीम थी – थाना भोजपुर के इंस्पेक्टर संजय सिंह, सब-इंस्पेक्टर बृजपाल सिंह और सब-इंस्पेक्टर शराफत हुसैन। सबने मिलकर स्टूडेंट्स को समझाया कि नई “दंड संहिता” अब सिर्फ सजा देने पर नहीं, बल्कि न्याय देने पर फोकस कर रही है। अपराधी को पनिशमेंट के साथ-साथ विक्टिम को जल्दी जस्टिस मिले, यही इसका गोल है। उन्होंने कानून की बारीकियां बताईं और कहा कि हर नागरिक को अपने राइट्स और ड्यूटीज पता होने चाहिए। खासतौर पर लड़कियों के लिए महिला हेल्पलाइन नंबरों की डिटेल्स शेयर की गईं, ताकि इमरजेंसी में तुरंत मदद मिल सके।

काउंसलिंग सेशन में छात्राओं की समस्याओं का लाइव सॉल्यूशन

प्रोग्राम का हाईलाइट रहा काउंसलिंग सेशन। डॉ. अमित कुमार ने लड़कियों से डायरेक्ट बात की। उनकी हर प्रॉब्लम सुनी और प्रैक्टिकल सॉल्यूशन सुझाए। साथ ही सेल्फ-डिफेंस ट्रेनिंग दी गई। लड़कियां सीखीं कि किसी इमरजेंसी में कैसे कॉन्फिडेंट रहकर ऐक्शन लें। ये ट्रेनिंग इतनी यूजफुल थी कि हर कोई तारीफ कर रहा था। अब लड़कियां खुद को सेफ फील कर रही हैं।

मिशन शक्ति की पावर और धन्यवाद का दौर

प्रोग्राम को शानदार तरीके से होस्ट किया डॉ. पूजा निर्माणिया ने। उन्होंने मिशन शक्ति की ताकत बताई और कहा कि ये कैंपेन महिलाओं को मजबूत, सेल्फ-रिलायंट और अलर्ट बनाने का पावरफुल स्टेप है। आखिर में कुमारी मधु त्यागी ने सभी गेस्ट्स, स्पीकर्स और पार्टिसिपेंट्स को थैंक्स कहा।

कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. नरेश कुमार ने गेस्ट्स का वेलकम किया। उन्होंने कहा कि ऐसे इवेंट्स स्टूडेंट्स में लीगल अवेयरनेस, कॉन्फिडेंस और सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी बढ़ाते हैं। प्रोग्राम में टीचर्स, स्टूडेंट्स और स्टाफ वाले सब उत्साह से शामिल हुए। पूरा कॉलेज एनर्जी से भर गया।

मुरादाबाद। राजकीय महाविद्यालय भोजपुर में ये इवेंट मिशन शक्ति 5.0 और पुलिस की पार्टनरशिप में हुआ। नए कानूनों पर फोकस था, लेकिन लड़कियों की सेफ्टी को प्रायोरिटी दी गई। स्पीकर्स ने क्लियर किया कि नई लॉ सिस्टम विक्टिम-फ्रेंडली है। स्टूडेंट्स को राइट्स बताए, ड्यूटीज समझाईं और हेल्पलाइन नंबर दिए। काउंसलिंग में पर्सनल इश्यूज सॉल्व हुए। सेल्फ-डिफेंस सेशन में प्रैक्टिकल टिप्स मिले। होस्टिंग टॉप-क्लास थी और मिशन शक्ति को हाइलाइट किया गया। प्रिंसिपल ने इवेंट की तारीफ की और सबने मिलकर इसे सक्सेसफुल बनाया।

ये प्रोग्राम सिर्फ लेक्चर नहीं, बल्कि ऐक्शन ओरिएंटेड था। लड़कियां अब कानून जानती हैं, खुद को प्रोटेक्ट कर सकती हैं और सोसाइटी में अपनी भूमिका समझती हैं। मुरादाबाद में ऐसा इवेंट पहली बार इतने स्केल पर हुआ, जो स्टूडेंट्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो रहा है।