अमरोहा पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश को लगी गोली

थाना सैदनगली इलाके में पुलिस मुठभेड में एक लाख का ईनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है.
 
amroha news

Photo Credit:

अमरोहा। जागरूक यूथ न्यूज


थाना सैदनगली इलाके में पुलिस मुठभेड में एक लाख का ईनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है. वहीं एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है.लाख का इनामी बदमाश 2018 में हत्या के आरोप में फरार चल रहा था. दरअसल, थाना सैदनंगली पुलिस सोमवार रात गश्त कर रही थी, तभी एक बाइक संदिग्ध रूप से आती दिखाई दी. जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार ने पुलिस पर दो राउंड फायर झोंके.

पुलिस ने बचाव में एक राउंड फायर किया. जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी है. साथ ही एक पुलिसकर्मी के हाथ में भी गोली लगी है. घायल अवस्था में बदमाश और पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया है. एक लाख के इनामी बदमाश के पास से एक तमंचा कारतूस भी बरामद हुए हैं.
घटना अमरोहा के थाना सैद नगली इलाके का है जहां पुलिस गश्त के दौरान एक बाइक सवार पर संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया, जिसे  पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस पर फायर झोंकना शुरू कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला की पुलिस की गोली से घायल हुए युवक का नाम उमर उस गटवा है जो थाना हसनपुर पुलिस से हत्या के आरोप में फरार चल रहा था और जिस पर 1 लाख का इनाम था.

फिलहाल घायल पुलिसकर्मी और बदमाश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का उपचार चल रहा है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आदित्य लाघे ने बताया कि थाना  सैद नगली  पुलिस अपने क्षेत्र में भ्रमण पर थी तो एक संदिग्ध वाहन आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायर झोंकना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसमें 1 पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. दोनों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है.

From Around the web