अमरोहाः इतनी सी बात को लेकर नाई ने घोप दी कैंची, युवक की मौत

घटना अमरोहा जिले के सैदनगली क्षेत्र की है।
 
aroha news

Photo Credit:

अमरोहा। नेटवर्क


 बाल कटवाने की मामूली बात को लेकर हुए विवाद में नाई ने एक युवक की कैंची से हमला कर जान ले ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

घटना अमरोहा जिले के सैदनगली क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार सैदनगली के मोहल्ला जमाईपुरा में मजदूरी करके परिवार का गुजारा करने वाले रोहिद (20) आज सुबह मोहल्ले में ही महबूब नाई की सैलून की दुकान पर बाल कटवाने गया था। बताते हैं कि अपनी बारी आने पर बाल कटवाने को लेकर सैलून संचालक महबूब से उसकी कहासुनी हो गई। 

आरोप है कि महबूब नाई ने कैंची से युवक की गर्दन और सीने पर वार पर वार कर दिए जिससे वह बुरी तरह से लहुलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने रोहिद को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक मजदूरी का काम करता था। वहीं, वारदात के बाद फरार हुए नाई की तलाश में पुलिस जुट गई है।

From Around the web