तिगरी गंगा धाम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी, वापसी आने में लगा जाम

 
kartik-purnima

अमरोहा। नेटवर्क

गंगाधाम तट पर कार्तिक पूर्णिमा पर्व करीब 26 लाख से अधिक श्रदालुओं के तिगरी गंगा तट पर गंगा स्नान के लिए पहुंचने का अनुमान है। गजरौला-तिगरी मार्ग पर वाहनों की भीड़ के बीच जाम के हालात बने हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल अलर्ट मोड पर है। वापसी पर तिगरी से गजरौला तक जाम लगा रहा।


मंगलवार तड़के से तिगरी गंगा तट पर कार्तिक पूर्णिमा पर्व के मुख्य स्नान पर श्रध्दालुओं के गंगा स्नान करने का सिलसिला शुरू हो गया। बड़ी संख्या में जिले व आसपास अन्य जिलों से पहुंचे श्रध्दालुओं ने हर हर गंगे के उद्घोष संग गंगा स्नान किया। मुख्य स्नान पर्व पर प्रशासन को 25 लाख से अधिक श्रध्दालुओं के यहां गंगा स्नान करने का अनुमान बना है। पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। गंगा तट से लेकर हाइवे व अन्य स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
 

From Around the web