पति की इस हरकत से परेशान पत्नी ने शरीर के इस पार्ट में डाला खौलता पानी

घटना सोनभद्र में चोपन के बखरौर गांव में घटना हुई।
 
pani

Photo Credit:

सोनभद्र। नेटवर्क

पत्नी ने खौफनाक कदम उठाया। उसने खौलता पानी पति के कान में डाल दिया। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई है। उसे चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना सोनभद्र में चोपन के बखरौर गांव में घटना हुई।


जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय सुरेश बीती रात लगभग नौ बजे शराब पीकर अपने घर पहुंचा। उसकी शराब की लत से परेशान पत्नी कौशल्या ने पानी गर्म कर उसके कान में डाल दिया। खौलता पानी पड़ते ही वह बुरी तरह छटपटाने लगा।

उसकी चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन पर पहुंचाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। चोपन इंस्पेक्टर केके सिह ने बताया कि अभी तक किसी की तरफ से तहरीर नही दी गयी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

From Around the web