Rampur: इस बार सपा के गढ़ में खिला कमल, इतने वोटों से मिली जीत
Thu, 8 Dec 2022

Rampur: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान का किला ढह गया है. रामपुर में हुए विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम राजा को हार मिली है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आकाश सक्सेना ने आसिम राजा को 33 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी. रामपुर के लोगों ने 6 महीने में दूसरी बार आजम खान को झटका दिया है. इससे पहले जून में हुए लोकसभा के उपचुनाव में भी सपा प्रत्याशी आसिम राजा को हार मिली थी. तब उन्हें बीजेपी के घनश्याम लोधी ने 40 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.