चलती एलईडी TV में हुए धमाका से किशोर की मौत, ये रही वजह

 
news

नई दिल्ली/गाजियाबाद। नेटवर्क

 एक घर में मंगलवार दोपहर को एलईडी टीवी में धमाका हो गया। इस धमाके में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के हर्ष विहार-2 इलाके में हुआ। जानाकरी के अनुसारऑटो मैकेनिक निरंजन परिवार समेत हर्ष विहार कॉलोनी में रहते हैं। मंगलवार दोपहर निरंजन की पत्नी ओमवती, बहू मोनिका, बेटा ओमेंद्र तथा ओमेंद्र का दोस्त करण मकान के सेकेंड फ्लोर पर बने कमरे में एलईडी पर कार्यक्रम देख रहे थे। दोपहर करीब दो बजे अचानक एलईडी में जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में चारों बुरी तरह घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर आए और निरजंन के घर की तरफ भागे।

धमाके के बाद खिड़कियों से धुआं निकल रहा था। कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए अंदर प्रवेश किया। पूरा कमरा धुएं से भरा हुआ था और जलने की बदबू आ रही थी। स्थानीय लोग तुरंत घायलों को अस्पताल लेकर भागे। इस बीच पुलिस को सूचना दी गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 16 वर्षीय ओमेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना है कि तीन अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। टीला मोड़ थाना प्रभारी भुवनेश कुमार का कहना है कि ओमेंद्र के चेहरे और अन्य जगहों पर एलईडी के टूटे हुए टुकड़े घुस गए थे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

From Around the web