Moradabad में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों का आवागमन बाधित
Dec 17, 2022, 14:12 IST

Moradabad News: मालगाड़ी के दो डिब्बे शनिवार सुबह मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद एआरटी की मदद से रेलवे कर्मचारी दोनों डिब्बों को पटरी पर लाने में जुट गए।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, मालगाड़ी बरेली से आने के बाद मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर आ रही थी। इस बीच दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मालगाड़ी में लोहे का सामान लदा है।
अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेस्क्यू आपरेशन के दौरान कई ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है।