Amroha News : बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए DM ने दिए कड़े निर्देश

Amroha News, परीक्षा को पारदर्शी, कुशल, विश्वसनीय बनाया जाये। प्रत्येक विद्यालय में तकनीकी व्यवस्था जैसे-सी0सी0टी0वी0 कैमरा, रिकार्डिंग आदि दूरूस्त होना चाहिये। जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने बैठक में 02 सेक्टर मजिस्टेट एवं 19 स्टेटिक मजिस्टेªट के अनुपस्थित होने पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।
 
amroha dm

Photo Credit: jagruk youth news

Amroha News. अमरोहा।   जिलाधिकारी  निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में स्टेट लेबल की आर्ब्जवर ज्योति  एवं पुलिस अधीक्षक  अमित कुमार आनन्द की उपस्थिति में कुन्दन मॉडल इंटर स्कूल, अमरोहा के सभागार में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा-2025 को शान्तिपूर्ण, नकल विहीन, सफल संचालन, सुचारू रूप से कराने हेतु सेक्टर मजिस्टेªट, स्टेटिक मजिस्टेट तथा केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होनें कहा कि परीक्षा को पारदर्शी, कुशल, विश्वसनीय बनाया जाये। प्रत्येक विद्यालय में तकनीकी व्यवस्था जैसे-सी0सी0टी0वी0 कैमरा, रिकार्डिंग आदि दूरूस्त होना चाहिये। जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने बैठक में 02 सेक्टर मजिस्टेट एवं 19 स्टेटिक मजिस्टेªट के अनुपस्थित होने पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।


 उन्होंने उपस्थित सभी को निर्देश दिए की सभी अपने कार्य एवं ड्यूटी को अच्छे से निभाएं ताकि नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराई जा सके। उन्होंने कहा जो नए निर्देश शासन द्वारा प्राप्त हुये हैं उनके अनुसार कार्य करें। उन्होंने कहा सभी स्टेटिक मजिस्टेªट चार  अलमारी, सीसीटीवी कैमरे अच्छे से लगे हो, क्वेश्चन पेपर लीक न हो, स्ट्रांग रूम में  जो आये उसकी एंट्री अवश्य हो। उन्होनें कहा कि एक भी सेंटर से एक भी पेपर लीक न हो इस पर कड़ी नजर रखें। उन्होनें कहा कि आसामाजिक तत्व सेंटर के आसपास न घूमे और केन्द्र के आसपास नकल सम्बन्धित गतिविधि लगे तो एफ0आई0आर0 दर्ज करायें। उन्होनें कहा कि केंद्र के आसपास लाउडस्पीकर आदि सहित अन्य ध्वनि वाले यन्त्र न चले। उन्होंने स्टार्टिंग मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि फेक न्यूज़ पर घबराएं नहीं उसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दें और सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट कॉन्फिडेंस के साथ कार्य करें।


           पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बोर्ड परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा और जो दिशा निर्देश प्राप्त हुए उनका पालन होगा। उन्होंने कहा अच्छे से कार्य करें जो नए पॉइंट शासन द्वारा जोड़े गए हैं उनको अच्छे से फॉलो करें। पुलिस फोर्स पर की पर्याप्त व्यवस्था है कुछ गड़बड़ी लगे तो तत्काल जानकारी दें 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी और पुलिस और आप आपसी सहयोग के साथ परीक्षाओं को अच्छे से संपन्न करायेगें।


          स्टेट लेवल की ऑब्जर्वर  ज्योति जी ने कहा कि ऑनलाइन मॉनिटरिंग के साथ-साथ शासन द्वारा जनपद में परीक्षा से संबंधित जो व्यवस्थाएं उनको ब्रीफिंग के लिए हमें भेजा गया है। उन्होंने कहा नकल रोकने के लिए केंद्र व्यवस्थाशक सजग को तो नकलविहीन परीक्षा होगी टीम भाव के साथ कार्य करें। उन्होनें कहा कि कक्षा में उसे टीचर कक्ष निरीक्षक को न लगाये जिस सब्जेक्ट का वह टीचर है और उसे दिन उसी सब्जेक्ट का पेपर हो और शासन की मंशानुसार कार्य करें।


        जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा ने जिलाधिकारी महोदया को आश्वस्त करते हुए कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष की परीक्षा अच्छे से सम्पन्न करायेगें और किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि केंद्र पर 1 घंटे पहले पहुंच जाएं।


           इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी अमरोहा, धनौरा, हसनपुर, नौगावां सादात, विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सेक्टर मजिस्टेªट, स्टेटिक मजिस्टेªट तथा केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

From Around the web