Amroha News : द आर्यंस स्कूल में हुआ रावण दहन
Jagruk Youth News, 10 october 2024-Amroha News ,अमरोहा। द आर्यंस, जोया में असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन अंशिका औलख तथा सार्थक सिद्धू के द्वारा किया गया तथा जिसमे रजत (राम), लकी (लक्ष्मण), कानुष (विभीषण), आश्विन (इंद्रजीत) हनुमान (मनीष), अस्मित (अंगद), आदित्य (रावण), लकी (जामवंत), उत्कर्ष (वैद्य), दिव्यांश, उत्कर्ष, मोनाग्र (वानर सेना), अंश देओल, विराट, अविरल, सूर्यांश, गौरव, अंश (रावण सेना) आदि विद्यार्थियों के द्वारा लक्ष्मण शक्ति तथा राम - रावण युद्ध का मंचन किया गया।
इसके साथ ही विद्यालय की तरफ से विशालकाय रावण और आतिशबाजी की व्यवस्था की गईऔर विद्यालय के प्रबंधक चौधरी हरपालi सिंह, अनिल कुमार सिंह व निदेशक अमन लिट्ट और गौरव चौधरी तथा प्रधानचार्य के द्वारा संयुक्त रूप से रावण दहन किया गया l सभी छात्र- छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में एकत्रित होकर इस कार्यक्रम को देखा एवं बुराई पर अच्छाई की जीत दिलाने वाले इस पर्व पर अच्छाई को अपनाने का प्रण लिया तथा संपूर्ण वातावरण दशहरा और आतिशबाजी से गुंजायमान हो गया l
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने बुराई पर अच्छाई की जीत के त्यौहार दशहरा को मनाए जाने के कारण एवं महत्व को विस्तार से समझाते हुए कहा कि हमें सदा अच्छाई के मार्ग पर चलना चाहिए एवं किसी के साथ बुरा नहीं करना चाहिए l
विद्यालय के प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह व अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह आयोजन छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति के महत्व के साथ परिपक्व नागरिक बनाने के उद्देश्य से किया गया l विद्यालय निदेशक अमन लिट्ट तथा गौरव चौधरी ने कहा कि हमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों पर चलकर अपने परिवार को एकता के सूत्र में बांधना चाहिए और अहंकार रूपी बुराई का अंत कर स्वच्छ समाज का निर्माण करने में योगदान दें इसी के साथ सभी को नवरात्रि और दशहरे की शुभकामनाएं दीं l इस आयोजन में संतोष कुमार,अंजना, जागृति कौशिक का विशेष योगदान रहा l
इस अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर्स चांदनी बत्रा, धीरज महलवाल, सुनीता चौधरी, शालिनी भारद्वाज अन्य शिक्षकगण सुमित चौधरी, विनीत कुमार शर्मा, चिरंजीव, सुचित्रा, शिवानी सिद्ध, जागृति, आरती, अजीत, सावन, पंकज, सरिता, संतोष कुमार, अंजना देवी, अखिल गिरि, रिया, कुमुद, प्रेरिता, राहुल, अनिल कुमार, शिबा मॉरिस, सचिन शर्मा, सोनू, फुरकान सैफी, नेहा खन्ना, अनुज यादव, सिखा आनंद आदि उपस्थित रहे।
Written By Rohit Kumar journalist