Amroha News श्रीराम की सुग्रीव से हुई मित्रता का छात्रों ने किया मंचन

Jagruk Youth News, 9 october 2024-Amroha News , Amroha : द आर्यन्स जोया में दशहरा पर्व के उपलक्ष्य पर रामलीला के पांचवे दिन सीता खोज, हनुमान मिलन एवं सुग्रीव मित्रता लीला का मंचन किया गया।जिसमें भिन्न-भिन्न पात्रों जैसे आदि लिट्ट (राम), पुष्कर (लक्ष्मण), देवांशी (सीता), मयंक (हनुमान), यशव (सुग्रीव), और राघव (जमवंत) तथा ख़ुशी (त्रिजटा) आदि के द्वारा अभिनय किया गया। दर्शक श्रीराम व सुग्रीव की भावपूर्ण मित्रता का मंचन देखकर भावुक हो गए।
रामलीला मंचन के पाँचवें दिन सीता की खोज करते हुए भगवान राम और लक्ष्मण वन-वन भटक रहे थे। रास्तें में उनकी भेंट बूढ़े ब्राह्मण का वेश धारण किए हुए हनुमान जी से हुई। हनुमान जी ने प्रभु श्रीराम को अपना परिचय देते हुए उनकी भेंट सुग्रीव से कराई।
भगवान राम ने बाली के वध करने के बाद सुग्रीव की पत्नी को मुक्त कराया। इसी के साथ सुग्रीव की श्रीराम से मित्रता हुई। वहीं सुग्रीव व बाली के बीच युद्ध होता है। अपने वचन के अनुसार श्रीराम बाली का वध कर देते हैं। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह, अनिल कुमार सिंह, निदेशक अमन लिट्ट व गौरव चौधरी एवं प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि हनुमानजी के एक विचार ने उनकी असफलता को सफलता में बदल दिया। इस प्रसंग से हमें यह सीख मिलती है कि सफलता मिलने तक हमें लगातार कोशिश करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर्स चांदनी बत्रा, धीरज महलवाल, सुनीता चौधरी, शालिनी भारद्वाज अन्य शिक्षकगण सुमित चौधरी, विनीत कुमार शर्मा, चिरंजीव, सुचित्रा, शिवानी सिद्ध, जागृति, आरती, अजीत, सावन, पंकज, सरिता, संतोष कुमार, अंजना देवी, अखिल गिरि, रिया, नवनीत, कुमुद, प्रेरिता, राहुल, अनिल कुमार, शिबा मॉरिस, सचिन शर्मा, सोनू, फुरकान सैफी, नेहा खन्ना, प्रीति, अनुज यादव, सिखा आनंद आदि उपस्थित रहे।
Written By Rohit Kumar journalist