UP छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई के लिए 30 नवंबर तक करें आवेदन, इतने दिन बाद खाते में आएगी राशि

 
jynews2

Photo Credit:

लखनऊ ।  उत्तर प्रदेश शासन ने छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई के लिए आवेदन के लिए एक और चरण चलाने का निर्णय लिया है। कक्षा-11, 12 और अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र 29 अक्तूबर से 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
अभी तक सभी वर्गों के 35.44 लाख छात्रों ने आवेदन अंतिम रूप से सबमिट किया है, जिसमें से 14.18 लाख छात्रों का डाटा संस्थानों के स्तर से अग्रसारित किया जा चुका है।


प्रमुख सचिव, समाज कल्याण के. रवींद्र नायक ने बताया कि 30 अक्तूबर से 3 दिसंबर तक संस्था स्तर से अग्रसारण की कार्यवाही पूरी की जाएगी। लॉक डाटा के आधार पर 28 दिसंबर तक छात्र-छात्राओं के आधार लिंक बैंक खातों में सीधे राशि ट्रांसफर की जाएगी। इसी तरह से कक्षा-9 व 10 के लिए आवेदन का दूसरा चरण 29 अक्तूबर से 19 नवंबर तक चलेगा।
 

From Around the web