Sambhal में दस हजार की रिश्वत लेते संग्रह अमीन को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

 
sambhal photo

Sambhal News : संभल में एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए एक अमीन को रंगे हाथ दबोच लिया है। टीम आरोपी को थाना ले जाकर मुकदमा दर्ज कराया है।  मामला शुक्रवार को जनपद संभल के थाना असमोली क्षेत्र के गांव टांडा कोठी चौराहे का है।

यहां 10,000 रुपये की रिश्वत के साथ एक संग्रह अमीन को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की है। एंटी करप्शन टीम प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि आरोपी संग्रह अमीन सतवीर के खिलाफ थाना असमोली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

एंटी करप्शन टीम प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि थाना असमोली क्षेत्र के गांव मनोटा निवासी आसिफ अली की रिकवरी थी, जिसकी एक तिहाई राशि उन्होंने जमा कर दी थी। जिस पर कमिश्नर के यहां से उनका स्टे हो गया। इसके बाद संग्रह अमीन सतवीर ने आसिफ अली से स्टे रिसीव करने के नाम पर 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी। आसिफ अली ने एंटी करप्शन टीम से इसकी शिकायत की।
 

From Around the web