Crime: लड़की को किडनैप कर नौ महीने तक किया गया रेप, ऐसे पकड़ा आरोपी

बलिया। नेटवर्क
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ नौ महीने तक लगातार रेप का मामला सामने आया है. लड़की के साथ रेप करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक लड़की को किडनैप करने के बाद वाराणसी ले जाया गया. जहां उसके साथ नौ महीने तक रेप किया गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार जेल भेज दिया है और आरोपी पर पॉस्को एक्ट की तहत भी मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक लड़की को बलिया जिले में किडनैप किया गया और उसके बाद उसे राज्य के वाराणसी जिले में ले जाया गया, जहां उसके साथ नौ महीने तक आरोपी युवक ने रेप किया. वहीं लड़की को अब आरोपी के गिरफ्त से मुक्त करा लिया गया है और आरोपी का गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस अफसर प्रवीण सिंह ने कहा कि किशोरी का 16 जनवरी को पड़ोसी गांव के एक युवक ने कथित तौर पर किडनैप किया था. नाबालिग लड़की के पिता इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी को शुक्रवार को भरौली पुल के पास से गिरफ्तार कर लड़की को उसके चंगुल से मुक्त करा लिया गया है. पुलिस लड़की का मेडिकल परीक्षण करा रही है और पुलिस का कहना है कि इस मामले में मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. पुलिस इस मामले में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है.
लड़की ने बताया कि उसके साथ कई बार किया गया रेप
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करने और नाबालिग लड़की को आरोपी के चंगुल से मुक्त करने के बाद लड़की ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके साथ रेप किया और उसे वाराणसी में रखा गया. जहां उसके साथ कई बार रेप किया गया.
पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किए मामले
वहीं इस मामले में एसएचओ सिंह ने कहा कि लड़की के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) एक्ट तहत कार्यवाही की जा रही है. वहीं लड़की को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.