मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद। गुरुवार का दिन मुरादाबाद के हथकरघा बुनकरों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं था। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह की अध्यक्षता में परिक्षेत्र स्तरीय संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना की चयन समिति की बैठक हुई। सभागार में रंग-बिरंगे हथकरघा कपड़ों की चमक देखते ही बनती थी। कुल 30 शानदार हथकरघा सैंपल प्रदर्शित किए गए थे, जिनमें साड़ियां, दुपट्टे और कपड़े इतने खूबसूरत थे कि हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा था।
जिलाधिकारी सहित पूरी चयन समिति ने बहुत बारीकी से हर सैंपल को परखा। शासन के नियमों के मुताबिक ही फैसला लिया गया। आखिरकार परिणाम घोषित हुए और तीन बुनकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे।
टॉप-3 विजेता कौन बनीं?
- प्रथम पुरस्कार – नाजरा खातून (पति मोहम्मद फारूख), मोहल्ला मनिहारन, भोजपुर, मुरादाबाद
- द्वितीय पुरस्कार – खुशमुदा (पति जलालुद्दीन), शिवालाकलां, जनपद बिजनौर
- तृतीय पुरस्कार – गुलशन बेगम (पति मोहम्मद इरफान), टाण्डा, जनपद रामपुर
ये तीनों विजेता अब राज्य स्तरीय संत कबीर हथकरघा पुरस्कार प्रतियोगिता में मुरादाबाद परिक्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनके सैंपल जल्द ही हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय, उत्तर प्रदेश, कानपुर भेजे जाएंगे। अगर राज्य स्तर पर भी ये जीत गईं तो लाखों रुपये का इनाम और सम्मान मिलेगा!
बैठक में कौन-कौन थे मौजूद?
चयन समिति में जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह के अलावा संयुक्त आयुक्त उद्योग मुरादाबाद, परियोजना अधिकारी राज्य हथकरघा निगम मुरादाबाद, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपिका मुरादाबाद, उपनिदेशक बुनकर सेवा केंद्र मेरठ के प्रतिनिधि, सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग परिक्षेत्र मुरादाबाद और बुनकरों के प्रतिनिधि गुलाम नबी अंसारी व शराफत हुसैन भी शामिल थे। कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे और बुनकरों का हौसला बढ़ाया।
इस तरह मुरादाबाद परिक्षेत्र के हथकरघा बुनकरों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हाथ से बने कपड़े की चमक मशीन से बने कपड़ों में कहां! अब सबकी निगाहें राज्य स्तरीय परिणाम पर टिकी हैं।
- Bjp-new-president-पंकज चौधरी ने संभाली यूपी BJP की कमान, योगी के बने विजय रथ का सारथी
- SIR फार्म भरने गया मृत युवक हुआ जिन्दा, पत्नी ने लगा दिया था डेथ सर्टिफिकेट
- संभल में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर बनवा दिया पति का डेथ सर्टिफिकेट
- मुरादाबाद में इंस्टाग्राम स्टोरी ने बचा ली युवक की जान, रेलवे ट्रैक पर पहुंचा था सुसाइड करने
- अमरोहा के इस स्कूल की स्पोर्ट्स मीट में छात्रों ने रचा इतिहास