Amroha में पुलिस और गौ तस्करों से मुठभेड, एक को लगी गोली
Amroha News:चैकिंग के दौरान पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आनन-फानन में पुलिस ने घायल तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस आला अधिकारियों ने मौके पर जाकर मुठभेड़ का जायजा लिया।
मुठभेड़ यूपी के जनपद अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र की है। चैकिंग के दौरान बीती देर रात दौरान थाना गजरौला पुलिस और वांछित चल रहे गोकशी के आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान फरार आरोपी नसीम निवासी ग्राम सियाली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा पैर में गोली लगने से घायल हो गया ।
जिसके बाद आरोपी के पास से अवैध तमंचा मैं जिंदा कारतूस 315 बोर की पिस्टल और संदिग्ध मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट आदि बरामद हुई है। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को किसी घटना से वंचित चल रहा था जिसमें गजरौला पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई है मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है और जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।