Tigri Ganga Mela 2023 : उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, बसने लगा तंबुओं का शहर

Tigri Ganga Mela 2023 : धीरे-धीरे तिगरी गंगा मेले में तंबुओं का शहर बसने लगा है। दिन प्रतिदिन श्रद्धलुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। सोमवार सुबह फिर से श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रालियों से तिगरी की ओर कूच करते दिखे। ट्रैक्टर-ट्रालियों की लंबी लाइन टूट नहीं रही है। सुबह में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर डेरों में खिचड़ी का स्वाद लिया।
 
Tigri Ganga Mela 2023

Amroha News:  धीरे-धीरे तिगरी गंगा मेले में तंबुओं का शहर बसने लगा है। दिन प्रतिदिन श्रद्धलुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। सोमवार सुबह फिर से श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रालियों से तिगरी की ओर कूच करते दिखे। ट्रैक्टर-ट्रालियों की लंबी लाइन टूट नहीं रही है। सुबह में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर डेरों में खिचड़ी का स्वाद लिया।

सोमवार सुबह तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु तिगरी गंगा मेले में पहुंच गए। बीते दो दिन से ट्रैक्टर-ट्रालियों की लाइन टूट नहीं रही है। तिगरी जाने वाले श्रद्धालुओं का रेला लगा है। भीड़ ज्यादा होने के चलते यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है। गजरौला में फाजलपुर व कुमराला पुलिस चौकी के पास जाम की स्थिति बन रही है। पुलिस को मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Tigri Ganga Mela

वहीं दूसरी ओर मेला स्थल पर पहुंचे श्रद्धालु सुबह में हर-हर गंगे के जयकारों के साथ गंगा स्नान कर रहे हैं। सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की जा रही है। जरुरतमंदों को दान कर पुण्य लाभ कमाया जा रहा है। स्नान के बाद श्रद्धालु अपने डेरों में बैठकर खिचड़ी का स्वाद भी ले रहे हैं। पंरपरा है कि मेले के दौरान सुबह के समय सभी डेरों में खिचड़ी बनाई जाती है।

 श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर ट्राली जाते दिख रहे थे

 तिगरीधाम मेलास्थल के लिए सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालु जाने शुरू हो गए थे। हाईवे से तिगरीधाम तक श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर ट्राली जाते दिख रहे थे। श्रद्धालुओं ने सुबह सवेरे से अपना सामान ट्रैक्टर ट्रालियों में लादा और परिवार समेत तिगरीधाम के लिए रवाना हो गए। ट्रैक्टर ट्राली के हिचकोलों का आनंद लेते हुए श्रद्धालु मेला स्थल पहुंचे। तिगरीधाम पहुंचकर श्रद्धालुओं ने अपने साथ लाए टेंट व बल्लियों की मदद से अस्थाई आवास का निर्माण किया और गद्दे बिस्तर बिछाकर रहना शुरू कर दिया है।

Tigri Ganga Mela

सुबह-सवेरे तिगरीधाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने तिगरी में ही खिचड़ी बनाकर गंगा स्नान के बाद खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं के पहुंचने से मेलास्थल पर रौनक शुरू हो गई है। श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान घाट कर डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। दोपहर में आराम के बाद श्रद्धालु बाजारों में घूमने निकल पड़े।
 

From Around the web