Tigri Ganga Mela 2023 : कड़ी सुरक्षा के बीच होगा तिगरी गंगा मेला ​​​​​​​

अमरोहा। तिगरीधाम डीएम व एसपी मेलास्थल पर बनी कोतवाली में पुलिस की ब्रीफिंग करेंगे। 23 नवंबर से शुरू होने वाले तिगरी गंगा मेले को लेकर तैयारियां अभी जारी हैं। जिम्मेदार अधिकारी मेला स्थल पर कैंप कर कार्यों को पूरा करवाने में जुटे हैं।तिगरी गंगा मेला स्थल पर पुलिस बल की आमद शुरू हो गई है, वहीं तैयारियों में भी तेजी आई है।

 
Tigri Ganga Mela 2022

Photo Credit:

अमरोहा। तिगरीधाम डीएम व एसपी मेलास्थल पर बनी कोतवाली में पुलिस की ब्रीफिंग करेंगे। 23 नवंबर से शुरू होने वाले तिगरी गंगा मेले को लेकर तैयारियां अभी जारी हैं। जिम्मेदार अधिकारी मेला स्थल पर कैंप कर कार्यों को पूरा करवाने में जुटे हैं।तिगरी गंगा मेला स्थल पर पुलिस बल की आमद शुरू हो गई है, वहीं तैयारियों में भी तेजी आई है।

हालांकि अभी सड़कों की हालत दुरुस्त नहीं की जा सकी है। रविवार को एसपी मेलास्थल पर बनी कोतवाली में पुलिस की ब्रीफिंग करेंगे। 23 नवंबर से शुरू होने वाले तिगरी गंगा मेले को लेकर तैयारियां अभी जारी हैं। जिम्मेदार अधिकारी मेला स्थल पर कैंप कर कार्यों को पूरा करवाने में जुटे हैं।

फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों के अस्थायी आवास बनाए जा रहे हैं। वहीं जनप्रतिनिधियों के अस्थायी आवास भी बन रहे हैं। जिला पंचायत के तंबू लगा दिए गए हैं। रोशनी के लिए सड़कों के किनारे बल्लियां लगाकर उन पर लाइटें लगाई जा रही हैं। शनिवार से दूसरे जिलों से आने वाले पुलिस बल ने भी आमद शुरू करा दी। रविवार दोपहर तक शत प्रतिशत पुलिस बल की आमद मौके पर हो जाएगी। सीओ श्वेताभ भास्कर के मुताबिक मेले के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। रविवार को होने वाली ब्रीफिंग में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे।


मेलास्थल पर बनेंगी 70 पुलिस चौकी

गजरौला। मेला स्थल पर इस बार पुलिस की 70 चौकियां बनेंगी। सीओ श्वेताभ भास्कर के मुताबिक प्रत्येक सेक्टर पर पुलिस चौकी बनाने के साथ ही तिगरी-कांकाठेर मार्ग पर भी चौकियां बनाई जाएंगी। कांकाठेर मार्ग से मेला स्थल के अंदर आने वाले रास्तों के अलावा ट्रैक्टर-ट्रालियों वाले रास्ते पर भी पुलिस की तैनाती रहेगी। वहीं गंगा पार इलाके के गांव गुलालपुर में भी गजरौला थाना क्षेत्र की एक पुलिस चौकी बनाई गई है।

मीना बाजार में तैनात रहेगी महिला पुलिस

गजरौला। मेले में मीना बाजार भी लगेगा। यहां सिर्फ महिलाओं को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। पुरुषों के बाजार में जाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। सुरक्षा के मद्देनजर बाजार में महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी।

तिगरी गंगा मेला 2023 

27 नवंबर 2023 को कार्तिक पूर्णिमा 

22 नवंबर को देवठान होगा


26 नवंबर को दीपदान


27 नवंबर को मुख्य स्नान

From Around the web