बजट में युवाओं को 60 लाख नौकरियों का ऐलान

 
job 1

नई दिल्ली।  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने एक फरवरी, यानी आज फाइनेंशियल ईयर 2022-23 का केंद्रीय बजट  पेश कर दिया है. वित्त मंत्री ने अपने कार्यकाल का यह चौथा बजट पेश किया है, जबकि केंद्री की मोदी सरकार का यह 10वां बजट है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट के दौरान देश में 60 लाख लोगों के लिए नई नौकरियों का ऐलान किया है.

60 लाख नई नौकरियों का योगी सरकार को मिलेगा फायदा?
दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा 60 लाख नई नौकरियों का असर यूपी विधानसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है. प्रदेश में 18वीं विधानसभा के चुनाव से पहले बेरोजगारी का मुद्दा तेजी से उठाया जा रहा है.

युवाओं में प्रदेश सरकार के खिलाफ समय-समय पर नाराजगी भी देखी जा रही है. हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा  में गड़बड़ी को लेकर जारी प्रदर्शन के समय भी रोजगार का मुद्दा जमकर उठाया गया, जिसे विपक्ष ने हाथों हाथ लपक लिया, और प्रदेश की योगी सरकार  के खिलाफ चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बना दिया है.

From Around the web