IPL 2022: धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद क्या है सीएसके का भविष्य?
सुनील, खेल संवाददाता
क्रिकेट प्रेमियों में पल पल रोमांच पैदा करने वाले क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप आईपीएल का आगाज 26 मार्च से शुरू हो जाएगा। देश से लेकर विदेश तक के क्रिकेट प्रेमियों में आईपीएल को लेकर खासी उत्सुकता रहती है । आईपीएल का 15 के उद्घाटन मैच 26 मार्च को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में गत वर्ष की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स वह बनारस रनरअप कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा । क्रिकेट का यह महा आयोजन 26 मार्च से 23 मई तक चलेगा। जिसमें इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी।
खास बात यह है कि अब तक 12 सत्र तक चेन्नई सुपर किंग की अगुवाई करते रहे महेंद्र सिंह धोनी इस बार टीम का हिस्सा तो होंगे लेकिन कप्तान नही। अपनी कप्तानी में क्रिकेट के इस महा योद्धा ने चार बार टीम को खिताब दिलाया और टीम को पूरी तरह से संयोजित करके रखा लेकिन जब आईपीएल 15 के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे थे तब उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया । टीम की कमान अब हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के हाथों में सौंप दी है। क्रिकेट की दुनिया में धोनी ऐसा नाम है जिसके चाहने वाले भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं और टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद उनके चाहने वालों को कुछ तो निराशा हुई होगी लेकिन धोनी ने जिस तरह से टीम की कमान छोड़ी है और एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान के रूप में लाकर खड़ा किया है । जो इस समय अपने करियर की सबसे मजबूत फॉर्म में है।
लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है इसका कोई पता नहीं किस दिन किस खिलाड़ी को फर्श से अर्स की ओर ले जाए और किस खिलाड़ी को कब अर्स से फर्श की ओर ले जाए। परंतु धोनी क्रिकेट की दुनिया में एक खिलाड़ी ही नहीं बल्कि एक सोच है जिन्होंने कप्तान के बिना भी हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को अपने अद्भुत प्रदर्शन से विश्व पटल पर पहचान दिलाई। अगर उनके आईपीएल के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने बतौर कप्तान 190 मैच खेले जिनमें से 116 मैचों में टीम को जीत दिलाई और एक मैच ऐसा रहा जिसका कोई नतीजा नहीं निकल सका। महेंद्र सिंह धोनी के अलावा सुरेश रैना भी चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी कर चुके हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में पांच मैच खेले लेकिन उन्हें 5 में से सिर्फ एक मैच में ही जीत का स्वाद चखने को मिला। 40 वर्ष के हो चुके धोनी भले ही टीम के कप्तान ने रहे लेकिन चेन्नई सुपर किंग के लिए अभी वह खेलते रहेंगे।
टीम प्रबंधन की अगर मानें तो महेंद्र सिंह धोनी पर टीम में उन पर खेलने का कोई दबाव नहीं है वह जब तक फिट है तब तक चेन्नई सुपर किंग को अपनी इच्छा से अपना योगदान दे सकते हैं। अब नए कप्तान के रूप में रविंद्र जडेजा के ऊपर है कि वह टीम को कहां तक ले जा सकते यह यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन यह भी सत्य है कि महेंद्र सिंह धोनी ने जिस तरह से चेन्नई सुपर किंग को एक पौधे से बरगद बनाया है इसका फायदा रविंद्र जडेजा को बतौर कप्तान के रूप में जरूर मिलेगा।