अल्पसंख्यक के छात्रों के लिये छात्रवृति2021-22 की घोषणा। जानें क्या हैं पात्रता व अंतिम दिनांक

 मैटिक-पूर्व के छात्रों के नये व नवीकरण कराने की अंतिम दिनांक 30 नवंबर 2021 है। 
 
 
sols

नई दिल्ली। भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय( Ministry of Minority Affairs) ने छात्रवृति (Scholarship) की घोषण की है। इसके तहत मौटिक-पूर्व, मैटिकोत्तर और मेरिट सह साधन आधारित पर छात्रों का चयन किया जायेंगा। 

अंतिम दिनांक

 मैटिक-पूर्व के छात्रों के नये व नवीकरण कराने की अंतिम दिनांक 30 नवंबर 2021 है। 

आवेदन की पात्रता

आवेदक अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों जैन, बौद्ध, सिक्ख, पारसी, मुस्लिम, ईसाई के छात्र आवेदन कर सकते है। वह भारत में सरकारी या निजी विश्वविद्यालय, संस्थानों, महाविद्यालयों में अध्ययन कर रहा हो। जो कोर्स कर रहे उसकी अवधि न्यूनतम एक वर्ष की अवधि का हो। प्री-मैटिक को छोड़कर अन्य कोर्स के लिये पिछले वार्षिक बोर्ड में 50 प्रतिषत अंक प्राप्त किये हो। 

आवेदन कैसे करें-

आवेदकों को ऑनलाइन छात्रवृति पोर्टल वेबसाइड www.scallerships.gov.in पर कर सकते है। आवेदन करने से पहले वेबसाइड पर जाकर सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ले। खाता संख्या उसी बैंक की लगाये जो खाता चालू हो। अधिक जानकारी के लिये वेबसाइड www.scallerships.gov.in पर जाकर सभी निर्देशों को पढ़ने के बाद भी आवेदन करें। 

From Around the web