India Post Payment Bank का खोले BC और कमाये प्रति दिन हजारों, जानें आवेदन का तरीका

 
india post payment bank csp

Photo Credit:

 India Post Payment Bank CSP: भारतीय डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की बीसी BC बनाकर पैसा कमाने का मौका दे रहा है। अगर आपने इंटरमीडिट पास हो और कम्प्यूटर या लैपटॉप चलाने का अनुभव है तो आप अपने गांव या शहर में BC बीसी सेंटर खोलकर प्रति दिन के हजारों रूपये कमा सकते है। इस स्टोरी में हम आपको योग्यता से लेकर अप्लाई तक की जानकारी देंगें।


इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बीसी बनकर करना होगा ये काम

  1. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के आप बीसी बन जाते है तो आपको बैंक ऑनलाइन काम करना होगा जिसमें आपको कमीशन मिलेगा ।
  2. ग्राहको के नये बैंक खाते खोलकर कमीशन कमा सकते है जिसमें बचत और चालू खोते खोल सकते है।
  3. ईपीएस के माध्यम से ग्राहकों से नकदी व निकासी जमा करके कमीशन प्राप्त कर सकते है।
  4. अपने ग्राहको को लोेन दिलावकर मोटा कमीशन कमा सकते है।
  5. डाक विभाग में ग्राहकों की एफडी कराके भी कमीशन मिल सकता है।
  6. ईपीएस के प्रति निकासी पर करीब 8 रूपये मिलता है। जितने ज्यादा निकासी होगी उतना कमीशन मिलेगा।


बीसी BC बने के लिये आपके पास इन चीजो की उपलब्धता होनी चाहिए

  1. आपके पास एक कम्प्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए।
  2. 1 प्रिंटर होना चाहिए,
  3. एक रुम होना चाहिए अपना या फिर किराये का ।
  4. आपके पास इन्वर्टर होना चाहिए ।
  5. आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए ।
  6. आप कम से कम 12वीं कक्षा पास होने चाहिए ।
  7. आपको आप बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होेना चाहिए आदि।


बीसी BC खोलने के लिये ऑनलाइन कारना होगा अप्लाई


आप बीसी सेंटर खोलना चहाते है तो आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की बेवसाइड www.ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके बाद आपका चयन होगा। चयन प्रक्रिया इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर द्वारा किया जायेगा। इसके लिये आपको अपने मंडल स्तर के डाक विभाग से संपर्क करना होगा।

बीसीBC  सेंटर खोलने के लिये कोई फीस देने होती है क्या


इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की बीसी BC सेंटर खोलने के लिये बैंक कोई फीस नहीं लेता है। जितना भी आपका खर्च होगा व आपको अपने सेंटर खोलने में करना होगा ।

From Around the web