बेरोजगार भत्ताः हर बेरोजगार युवा को मिलेंगे 3000 रूपये, आवेदन करने का जानिए पूरा तरीका

नई दिल्ली। बेरोजगार युवाओं को सरकार बेरोजगारी भत्ता दे रही है। जानकारी के अनुसार भत्ता सक्षम युवा योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को सरकार 3000 रूपये प्रति माह देगी। सरकार के मुताबिक फिलहाल 2,30, 925 युवाओं को यह सुविधा दे रही है। सक्षम युवा योजना के तहत सरकार स्नातकोतर युवाओं को 3000 रूपये स्नातक युवा को 1500 रूपये तथा 12वीं पास को 900 रूपये बेरोजगारी भत्ता प्रति माह दिया जायेंगा।
रोजगार विभाग में रजि. के बाद सरकार आपको हर महीने 3000 रूपये दे सकती है। इसके अलावा कुछ लोगों को 6000 रूपये भी मिल सकते है। हालांकि इसके लिए महीने में 100 घंटे का अस्थायी काम करना पड़ेगा।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2016 से लेकर अब तक युवाओं को कुल 626.56 करोड़ रूपये का भत्ता दिया जा चुका है। अस्थायी रोजगार वालों को 485.65 करोड़ का मानदेय दिय गया है। सरकार के मुताबिक इनमें से 3825 युवाओं को सरकार नौकरी भी मिल चुकी है।
तीन हजार रूपये का बेरोजगारी भत्ता पाने के लिये जो युवाओं मास्टर डिग्री लेकर भी बेरोजगार है। उन्हेने सरकार भत्ता सक्षम योजना के तहत भत्ता देंगी। इस योजना के लिय लाभार्थी की उम्र 18 से 35 के बीच होनी चाहिए। इस भत्ता के लिये आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइड पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
सक्षम युवा योजना के तहत सरकार स्नातकोतर युवाओं को 3000 रूपये स्नातक युवा को 1500 रूपये तथा 12वीं पास को 900 रूपये बेरोजगारी भत्ता प्रति माह दिया जायेंगा। रोजगार विभाग में रजि. के बाद सरकार आपको हर महीने 3000 रूपये दे सकती है। इसके अलावा कुछ लोगों को 6000 रूपये भी मिल सकते है। हालांकि इसके लिए महीने में 100 घंटे का अस्थायी काम करना पड़ेगा।
तीन हजार रूपये का बेरोजगारी भत्ता पाने के लिये जो युवाओं मास्टर डिग्री लेकर भी बेरोजगार है। उन्हेने हरियाणा सरकार भत्ता सक्षम योजना के तहत भत्ता देंगी। इस योजना के लिय लाभार्थी की उम्र 18 से 35 के बीच होनी चाहिए। इस भत्ता के लिये आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइड www.hreyahs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।