मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
SIR News-मुरादाबाद। चुनाव आयोग के बड़े अभियान में कमाल करने वाले 24 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को आज जिला मुख्यालय पर तहलका मच गया! जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने खुद कलेक्ट्रेट सभागार में इन मेहनती अफसरों को सम्मानित किया। उपहार, प्रशस्ति पत्र और खूब तालियां – पूरा माहौल गद्गद् हो गया।
कौन-कौन बने हीरो?
सम्मान पाने वालों में सदर तहसील के पवन शर्मा, विवेक कुमार, पूनम वर्मा, रश्मि सिंह; कांठ तहसील के मो. परवेज, गायत्री देवी, सीमा रानी, कपिल कुमार; बिलारी तहसील के आनंद कुमार, निशांत सिंह, गीता, भगत सिंह, जगवीर सिंह, कावेरी शर्मा, सुनीता रानी, साधना सागर, भूरे सिंह, जूबी, मो. जुम्मा खान और ठाकुरद्वारा तहसील के प्रेमपाल सिंह, संजय कुमार, हेमवीर सिंह, पूजा रानी तथा शहनाज जहां शामिल हैं।
इन सभी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SSR) में 100% टारगेट पूरा करके दिखा दिया कि जब बात देश के लोकतंत्र की हो तो पीछे नहीं हटते!
DM साहब ने क्या कहा?
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इन BLO को उपहार और प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए कहा, “आप लोगों ने जो सक्रियता दिखाई और शत-प्रतिशत काम पूरा किया, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। आपका ये काम बाकी BLO भाइयों-बहनों के लिए भी मिसाल बनेगा।”
उन्होंने आगे सभी BLO को निर्देश दिए कि पुनरीक्षण का बचा हुआ काम भी समय पर पूरा करें, चुनाव आयोग के हर नियम का पालन करें और पूरी प्रक्रिया को एकदम पारदर्शी रखें। मतदाता सूची में एक भी गलत नाम न रहे, एक भी सही नाम छूटे नहीं – यही सबसे बड़ा लक्ष्य है।
इस मौके पर कलेक्ट्रेट में मौजूद दूसरे अधिकारी और कर्मचारी भी इन 24 हीरोज की तारीफ करते नहीं थके। मुरादाबाद जिला एक बार फिर वोटर लिस्ट सुधार में अव्वल नंबर पर आता दिख रहा है। आने वाले चुनाव में साफ-सुथरी मतदाता सूची की वजह से वोटिंग और भी आसान और सटीक होने वाली है।
- 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बरातियों की कार, 5 लोगों की मौत
- Uttarkashi: कार खाई में गिरने से एक महिला की मौत, पांच गंभीर घायल
- Uttarakhand Weather : कल से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार ठंड में भी होगा इजाफा
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी का किसानों ने किया जोरदार स्वागत
- उत्तराखंड सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देते हुए गन्ने के समर्थन मूल्य में की ₹30 प्रति क्विंटल की वृद्धि