Uttarkashi: कार खाई में गिरने से एक महिला की मौत, पांच गंभीर घायल

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Uttarkashi- धरासू-जोगत मोटर मार्ग पर खड़ाखाल के समीप विवाह समारोह से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर पांच लोगों को गहरी खाई से निकालकर एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया।

 

धरासू थानाध्यक्ष मनोज असवाल ने बताया कि बुधवार शाम को धरासू-जोगत मोटर मार्ग पर खड़ाखाल के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने खोज-बचाव अभियान शुरू किया। इस दौरान मौके पर एक महिला का शव बरामद किया गया। वहीं अन्य पांच लोग घटना में गंभीर घायल हो गए थे।