मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद। शुक्रवार का दिन IFTM यूनिवर्सिटी के लिए खास बन गया जब खुद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह जी वहाँ पहुंचे। मौका था उत्तर प्रदेश पुलिस के महत्वाकांक्षी अभियान मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयोजित “महिला सशक्तिकरण” कार्यक्रम का। SP साहब ने सबसे पहले पारंपरिक दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की और फिर छात्र-छात्राओं के बीच बैठकर ढेर सारे सवालों के जवाब दिए।
लड़कियों ने खुलकर रखी अपनी बात
कार्यक्रम में सैकड़ों लड़के-लड़कियां मौजूद थे। जैसे ही ओपन माइक का सेशन शुरू हुआ, लड़कियों ने एक के बाद एक अपनी परेशानियां रखनी शुरू कर दीं। कोई रात में अकेले निकलने से डरती है, तो किसी को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का डर सताता है। एक छात्रा ने तो सीधे SP साहब से पूछ लिया, “सर, अगर हम देर रात बाहर हों और कोई छेड़खानी करे तो सबसे पहले क्या करें?” कुंवर आकाश सिंह ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “सबसे पहले 112 डायल करो, फिर चिल्लाओ, आसपास के लोगों को इकट्ठा करो और अगर जरूरत पड़े तो आत्मरक्षा के लिए जो भी हाथ में आए उसका इस्तेमाल करो – कानून आपके साथ है!”
मिशन शक्ति 5.0 की नई खासियतें भी बताईं
SP साहब ने बच्चों को बताया कि मिशन शक्ति अब पांचवें चरण में है और इस बार और भी ज्यादा आक्रामक तरीके से काम हो रहा है।
- अब हर थाने में महिला हेल्प डेस्क 24 घंटे एक्टिव
- पिंक पेट्रोलिंग और पिंक स्कूटी टीमों की संख्या बढ़ाई गई
- UP-112 पर महिलाओं के लिए अलग से प्राथमिकता वाली इमरजेंसी सर्विस
- स्कूल-कॉलेजों में हर महीने आत्मरक्षा ट्रेनिंग कैंप
“लड़कियां कमजोर नहीं, समाज ने उन्हें कमजोर समझ रखा है”
कुंवर आकाश सिंह ने कहा, “लड़कियां जन्म से कमजोर नहीं होतीं, हमारा समाज उन्हें कमजोर समझकर बैठा है। अगर सही ट्रेनिंग और हौसला मिले तो कोई भी लड़की अपनी रक्षा खुद कर सकती है।” उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे डरें नहीं, बल्कि हर छोटी-बड़ी छेड़खानी की शिकायत जरूर करें।
छात्रों ने भी उठाए सवाल
लड़कों ने भी पीछे नहीं रहे। एक लड़के ने पूछा, “सर, अगर हम अपनी बहन या दोस्त की मदद करने जाएं तो हमें भी केस में फंसा दिया जाता है?” SP साहब ने हंसते हुए कहा, “अगर तुम सही हो तो पुलिस तुम्हारे साथ खड़ी होगी। बस गलत तरीके से हाथ मत उठाना, कानूनी तरीके से मदद करो।”
कुलपति ने भी की तारीफ
IFTM यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. मनोज अग्रवाल ने SP साहब को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने ऐलान किया कि अब हर महीने यूनिवर्सिटी में मिशन शक्ति से जुड़ा कोई न कोई कार्यक्रम जरूर होगा।
कार्यक्रम के अंत में SP कुंवर आकाश सिंह ने सभी छात्राओं को शपथ दिलाई – “मैं डरूंगी नहीं, लड़ूंगी और जीतूंगी!” पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा।
मुरादाबाद पुलिस की इस पहल को सोशल मीडिया पर भी खूब सराहा जा रहा है। लोग लिख रहे हैं – “ये है असली पुलिसिंग, किताबी नहीं, जमीन से जुड़ी हुई!”
- 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बरातियों की कार, 5 लोगों की मौत
- Uttarkashi: कार खाई में गिरने से एक महिला की मौत, पांच गंभीर घायल
- Uttarakhand Weather : कल से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार ठंड में भी होगा इजाफा
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी का किसानों ने किया जोरदार स्वागत
- उत्तराखंड सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देते हुए गन्ने के समर्थन मूल्य में की ₹30 प्रति क्विंटल की वृद्धि