Moradabad News : अटल प्रतियोगिता के विनर्स को सांसद ने दिया पुरस्कार

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ

मुरादाबाद। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी समारोह के समापन पर एक खास आयोजन हुआ, जिसमें जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। ये प्रतियोगिताएं पहले राजकीय इंटर कॉलेज भोजपुर, मुरादाबाद में आयोजित की गई थीं, और अब सोनकपुर स्टेडियम में हुए सम्मान समारोह में इन प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया।

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सुरेश कुमार नागर और जिला पंचायत अध्यक्ष (भाजपा) डॉ. शेफाली अग्रवाल मौजूद रहे। दोनों ने मिलकर निबंध लेखन, भाषण और एकल काव्य पाठ प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र सौंपे। बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी, जब वे मंच पर पुरस्कार लेने पहुंचे। अतिथियों ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे युवा ही देश का भविष्य हैं।

निबंध प्रतियोगिता के विजेता

निबंध प्रतियोगिता में फाएजा उवैस ने पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने अपनी लेखनी से सबको प्रभावित किया। दूसरा स्थान आयुष को मिला, जबकि तीसरा स्थान शुभ वर्मा ने अपने नाम किया। इन बच्चों ने अटल जी के विचारों पर आधारित निबंध लिखकर दिखाया कि वे कितने प्रतिभावान हैं।

भाषण प्रतियोगिता में धमाका

भाषण प्रतियोगिता की बात करें तो यहां मुस्कान प्रजापति ने टॉप किया और पहला पुरस्कार जीता। उनकी आवाज और कॉन्फिडेंस ने सबको प्रभावित किया। दूसरी पोजिशन काशिश चौहान की रही, जबकि तीसरा स्थान रिया चंद्रा ने हासिल किया। इन छात्राओं ने अटल जी के जीवन और योगदान पर बोलते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया।

एकल काव्य पाठ में कविता की बौछार

एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में सोनम शर्मा ने पहला स्थान पाकर सबको चौंका दिया। दूसरा स्थान सोनम ने ही लिया (दो अलग-अलग सोनम ने कमाल दिखाया!), जबकि तीसरा पुरस्कार फिर रिया चंद्रा के खाते में गया। इन प्रतिभागियों ने अटल जी की कविताओं और उनके विचारों को अपनी आवाज देकर माहौल को भावुक बना दिया।

कार्यक्रम को इतना शानदार बनाने में राजकीय इंटर कॉलेज भोजपुर के प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार, डॉ. सरस्वती, डॉ. जितेंद्र कुमार और सुरेश कुमार (कार्यालय अध्यक्ष) का खास योगदान रहा। उन्होंने पूरी मेहनत से आयोजन को सफल बनाया।

अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की खूब तारीफ की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। ऐसे आयोजन से न सिर्फ अटल जी को याद किया जाता है, बल्कि युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों से जोड़ा जाता है।