Asian Games 2023 : भारत ने आज अब तक एक गोल्‍ड और तीन ब्रॉन्‍ज मेडल जीते

Asian Games 2023 ,  एशियन गेम्‍स 2023 के 11वें दिन भारत को अपनी मेडल संख्‍या में इजाफा होने की उम्‍मीद है। भारत ने 10वें दिन कुल 9 मेडल जीते, जिसमें पारूल चौधरी और अन्‍नू रानी के गोल्‍ड मेडल शामिल हैं। भारत को 11वें दिन अपने स्‍टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से खास अपील है।
 
Asian Games 2023

Hangzhou, 4 october 2023, भारत सुबह करीब 8:30 बजे मिक्‍स्‍ड कंपाउंड टीम के जरिये पहले मेडल इवेंट में हिस्‍सा लेगा। भारत का बड़ा एथलेटिक्‍स दल जब अपनी स्‍पर्धाओं में हिस्‍सा लेगा तब मेडल की होड़ मचेगी। नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में हिस्‍सा लेंगे जबकि अन्‍य कई पहलवानों के मुकाबले खेले जाएंगे।

याद दिला दें कि भारत ने एशियन गेम्‍स 2023 के 10वें दिन कुल 9 मेडल जीते। पारूल चौधरी और अन्‍नू रानी ने 5000 मीटर महिला फाइनल और महिला जेवलिन मे गोल्‍ड मेडल जीते। भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल को मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्‍की की। भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी अंतिम-4 में अपनी जगह बनाई।


परवीन को मिली शिकस्‍त


भारत की परवीन को महिलाओं के 57 किग्रा सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की लिन यूटी के हाथों शिकस्‍त सहनी पड़ी। परवीन को लगातार तीन राउंड में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। परवीन ने हालांकि, ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया।

 भारत ने जीता ब्रॉन्‍ज मेडल


भारत की अनहत सिंह और अभय सिंह को स्‍क्‍वाड के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के सेमीफाइनल में मलेशिया के आइफा अजमान व मोहम्‍मद सयाफीक के हाथों शिकस्‍त सहनी पड़ी। अनहत और अभय ने ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया। 

 भारत ने नेपाल को हराया


 भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम ने ग्रुप जी के क्‍वालीफिकेशन मैच में नेपाल को 25-23, 26-28, 25-23, 25-17 के स्‍कोर से मात दी।

जॉली और गोपीचंद को मिली शिकस्‍त


भारत की ट्रेसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को कोरियाई जोड़ी से महिला डबल्‍स के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में 15-21, 21-18, 13-21 से शिकस्‍त सहनी पड़ी।

 अफगानिस्‍तान ने श्रीलंका को धोया

अफगानिस्‍तान ने बुधवार को एशियन गेम्‍स 2023 में श्रीलंका को क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में 8 रन से मात दी। इसी के साथ अफगानिस्‍तान ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अफगानिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 18.3 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान गुलाबदीन नईब और काएस अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए।  

 भारत के हाथ लगी निराशा

 भारतीय टीम स्‍पोर्ट क्‍लाइमबिंग के क्‍वालीफिकेशन राउंड में संघर्ष करती दिखी। भारत ने 39.598 के समय में पूरी चढ़ाई की, लेकिन छह टीमों में वो आखिरी स्‍थान पर रही। भारत और थाईलैंड दोनों सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके।

 दीपिका-हरिंदर फाइनल में पहुंचे


 दीपिका पल्‍लीकल कार्तिक और हरिंदर पाल सिंह संधू की जोड़ी ने पहले गेम में 7-11 की शिकस्‍त सहने के बाद जोरदार वापसी की। भारतीय जोड़ी ने मिक्‍स्‍ड डबल्‍स सेमीफाइनल में हांगकांग की ली का यी और वोंग ची हिम को दूसरे गेम में 11-7 से पटखनी दी। अहम पल में दीपिका ने विजयी शॉट जमाया और स्‍कोर 10-9 करते हुए भारत को मैच प्‍वाइंट दिलाया। भारत ने 2-1 से मैच अपने नाम करते हुए स्‍क्‍वाश मिक्‍स्‍ड डबल्‍स इवेंट के फाइनल में जगह बनाई। भारत ने हांगकांग को 7-11, 11-7, 11-9 से मात दी।

 सुशील कुमार ब्रॉन्‍ज के लिए लड़ेंगे


सुशील कुमार को ईरान के नासिर अलीजादेह से पुरुषों की ग्रीको-रोमन स्‍पर्धा में 87 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में शिकस्‍त मिली। अब सुशील कुमार ब्रॉन्‍ज मेडल के लिए कुश्‍ती करेंगे। 

 सुशील कुमार ने पक्‍का किया मेडल


 सुशील कुमार ने ग्रीको-रोमन रेसलिंग के 87 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली है। सुशील कुमार ने ताजिकिस्‍तान के सुखरोब अब्‍दुलकीव पर वीएसयू के जरिये जीत दर्ज की।

हालांकि, ज्ञानेंद्र का सफर प्री-क्‍वार्टर फाइनल में समाप्‍त हुआ। उन्‍हें ईरान के मेसम दालखानी के हाथों 1-7 की शिकस्‍त मिली।
77 किग्रा के क्‍वार्टर फाइनल में विकास को तकनीकी सुपिरियोरिटी के जरिये चीन की लियू रुई से शिकस्‍त मिली।

 ज्‍योति-ओजस की जोड़ी ने जीता गोल्‍ड


 ज्‍योति वर्मा और ओजस डियोटेल ने रिपब्लिक ऑफ कोरिया को एक अंक के अंतर से मात देकर गोल्‍ड मेडल जीता। भारत ने कोरिया को 159-158 से मात दी।

 पीवी सिंधू क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची


भारत की स्‍टार महिला शटलर पीवी सिंधू ने बुधवार को अंतिम-16 में इंडोनेशिया की पुरडानी वरदानी को सीधे गेमों में 21-16, 21-16 से मात दी। इसी के साथ सिंधू ने क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

 सुशील कुमार क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे


भारत के सुशील कुमार ने पुरुषों की 87 किग्रा ग्रीको-रोमन स्‍पर्धा के क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सुशील कुमार ने चीन के फी पेंग को 4-3 से मात दी। 

भारत ने जीता दिन का पहला मेडल


भारत ने बुधवार को पहला मेडल जीता। मंजू रानी और राम बाबू ने 35 किमी रेस वॉक मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता। यह भारत का एशियन गेम्‍स 2023 में 70वां मेडल रहा। इसी के साथ भारत ने पिछले एशियन गेम्‍स संस्‍करण में 70 मेडल की बराबरी की। 

भारत ने फाइनल में पहुंचकर मेडल पक्‍का किया

 आर्चरी में भारत का मेडल हुआ पक्‍का। ओजस और सुरेखा की जोड़ी ने कंपाउंड मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में कजाख्‍स्‍तान की जोड़ी को 159-155 से मात देकर फाइनल में जगह पक्‍की की। सिल्‍वर मेडल तय हुआ।

भारत की थाईलैंड पर एकतरफा जीत

 भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने ग्रुप ए के मैच में थाईलैंड को विशाल अंतर से मात दी। भारत ने थाईलैंड को एकतरफा मैच में 63-26 के अंतर से हराया। भारत ने थाईलैंड को 37 प्‍वाइंट के अंतर से मात दी।

भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह


 भारत ने कंपाउंड मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने क्‍वार्टर फाइनल में मलेशिया को 158-155 के अंतर से मात दी।

 भारत के नाम रहा पहला हाफ

भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने ग्रुप ए के मैच में पहला हाफ अपने नाम कर लिया है। भारत ने थाईलैंड पर पहला हाफ समाप्‍त होने के बाद 37-9 की बढ़त बना ली है। 

क्‍या भारत करेगा मेडल के साथ शुरुआत?

 राम बाबू और मंजू रानी ने 35 किमी रेस वॉक के मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट के फाइनल में हिस्‍सा लिया है।

यह खबरें भी पढ़ें

Asian Games 2023 : राहुल त्रिपाठी और रिंकू सिंह की फील्डिंग के दिवाने हुए फैंस, बनाये ये नया रिकार्ड

Asian Games में भारत ने अबतक जीते इतने पदक, जानें किस टीम हासिल किये पदक

यशस्वी-बिश्नोई की जोड़ी ने नेपाल को रोमांचक मैच में हराया, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

From Around the web