IPL 2024 : इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा, MI के लिए ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी

रोहित शर्मा आईपीएल में साल 2011 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. वह अब तक मुंबई इंडियंस के लिए 199 मुकाबले खेल चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उतरते ही वह Mumbai Indians के लिए 200वां मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. बता दें कि अभी तक कोई भी खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए 200 मैच नहीं खेला है. 

 
rohit sharma

नई दिल्ली: Rohit Sharma Mumbai Indians: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. ये मैच रोहित शर्मा के लिए काफी खास रहने वाला है. वह इस मैच में उतरते ही एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे, जो आईपीएल में मुंबई इंडिया के लिए आज तक कोई भी नहीं कर सका है.

रोहित शर्मा आईपीएल में साल 2011 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. वह अब तक मुंबई इंडियंस के लिए 199 मुकाबले खेल चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उतरते ही वह Mumbai Indians के लिए 200वां मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. बता दें कि अभी तक कोई भी खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए 200 मैच नहीं खेला है. 


रोहित शर्मा पहला सीजन यानी साल 2008 से आईपीएल का हिस्सा हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल के 243 मैचों में कुल 6211 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 130.05 का रहा है. वह आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से भी खेल चुके हैं.

IPL 2009 में उन्होंने डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खिताब भी जीता था. इसके बाद रोहित ने आईपीएल 2013 से लेकर 2023 तक मुंबई इंडियंस की कमान संभाली थी. इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया था. रोहित ने मुंबई इंडियंस को साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल की ट्रॉफी जिताई थी.

मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी 

रोहित शर्मा - 199 मैच 

कीरोन पोलार्ड - 189 मैच 
हरभजन सिंह - 136 मैच 
लसिथ मलिंगा - 122 मैच 
जसप्रीत बुमराह - 121 मैच 
 

From Around the web