साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट के लिए चुनी गई टीमें

BCCI बीसीसीआई ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. ऐसा कम ही देखने को मिलता है, लेकिन इस बार तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी अलग-अलग प्लेयर्स को सौंपी गई है. वहीं, कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. तो आइए इस आर्टिकल में टीमों से जुड़ी 5 सबसे बड़ी बातें बताते हैं... बीसीसीआई ने पोस्ट करके कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी पर अलग से अपडेट दी है...
 
BCCI

Photo Credit: jynews

नई दिल्ली : बीसीसीआई ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. ऐसा कम ही देखने को मिलता है, लेकिन इस बार तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी अलग-अलग प्लेयर्स को सौंपी गई है. वहीं, कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. तो आइए इस आर्टिकल में टीमों से जुड़ी 5 सबसे बड़ी बातें बताते हैं... बीसीसीआई ने पोस्ट करके कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी पर अलग से अपडेट दी है...

1- रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बोर्ड से दौरे के सफेद गेंद चरण से ब्रेक के लिए अनुरोध किया था.

2- मोहम्मद शमी फिलहाल मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं और उनकी उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर है.

3- टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है और वनडे टीम की कमान केएल राहुल संभालते नजर आएंगे.


4- साईं सुदर्शन और रजत पाटीदार को पहली बार टीम इंडिया से कॉल मिला है.

5- अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को वनडे सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. मगर, यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि जब वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना था, तब सैमसन को टी-20 टीम में शामिल किया गया था और अब जबकि टीम इंडिया का अगला मिशन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 है... तब सैमसन को वनडे टीम में चुना गया है...

3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल,  ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

2 टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद. सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रित बुमरा (वीसी), प्रसिद्ध कृष्णा.

3 वनडे के लिए भारत की टीम : ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.

From Around the web