LPG सिलेंडर आज से 172 रुपये सस्ता, जाने आपके शहर के रेट

LPG Price today : सरकार ने महंगाई  से राहत देते हुए गैस सिलेंडर पर करीब 172 रूपये कम किये है ।
 
LPG Price today

LPG Price today : सरकार ने महंगाई  से राहत देते हुए गैस सिलेंडर पर करीब 172 रूपये कम किये है । मजदूर दिवस यानी 1 मई को एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। आज दिल्ली से लेकर कानपुर, पटना, रांची, चेन्नई तक एलपीजी सिलेंडर के 171.50 रुपये सस्ता हो गया है। नए रेट आज ही अपडेट हुए हैं।

एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है। आज से दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपये,  कोलकाता में 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये में मिलेगा। दूसरी ओर 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। 


अभी एक अप्रैल 2023 को भी कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में करीब 92 रुपये सस्ता हुआ था। हालांकि उससे पहले एक मार्च को एक झटके में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए थे। कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट पूरे साल घटते-बढ़ते रहे। एक मई 2022 को 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2355.50 रुपये में मिल रहा था। आज इसकी कीमत घटकर 1856.50 रुपये रह गई है। यानी पिछले एक साल में इसकी कीमतों में केवल दिल्ली में ही 499 रुपये की राहत मिली है।
 

From Around the web