Viral Video: ट्रेन में सपना चौधरी के गाने पर दो यात्रियों ने किया गजब का डांस, Video वायरल

Viral Video: नई दिल्ली : ट्रेन में सफर के दौरान दो यात्री मिलकर ‘बोल तेरे मीठे लागे’ गाने पर डांस कर रहे हैं। वहीं अन्य यात्री डांस का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि एक तरफ जहां लोग इस वीडियो में यात्री द्वारा लगाए गए ठुमके की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ खुद रेलवे वीडियो शेयर कर चेतावनी दे दी है।
रेलवे ने वीडियो शेयर कर कही ये बात
@RailwayNorthern की तरफ से वीडियो को शेयर कर X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा गया, ‘भारतीय रेल, भारतीयता का प्रतिबिंब है। कृपया सहयात्रियों की सहजता का भी ख्याल रखना न भूलें’। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो और रेलवे के पोस्ट पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अभी कोई नमाज पढ़ने लगेगा तो उसपर FIR हो जाएगी।’ विजय कुमार मीणा ने लिखा, ‘इन्हें तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर जेल में बंद करना चाहिए ये असामाजिक तत्व ट्रेन में सफर करने लायक नहीं। आम यात्रियों को कितनी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।’ एक ने लिखा, ‘ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए जो पूरे कोच के लोगों को डिस्टर्ब कर रहा है।’
मुकेश राणा ने लिखा, ‘लोग वीडियो को पॉपुलर करने के लिए बेशर्म तक होने को तैयार हो जाते हैं बहुत ही शर्मनाक।’ नौशाद ने लिखा, ‘एफआईआर कितनो पर हुई नॉर्थन रेल जी? आप लोग भेदभाव करते हो निष्पक्ष नहीं हो।’ मनीपाल चौहान ने लिखा, ‘इन्हें भारतीय रेलवे में मनोरंजन का दायित्व सौंप देना चाहिए ठुमके अच्छे लगाते हैं भाई साहब।’ एक अन्य ने लिखा, ‘भाई डांस अच्छा करते हैं, इन्हें तो इनाम मिलना चाहिए। बॉलीवुड वालों को ऐसे टैलेंट को खोजना चाहिए।’
बता दें कि इस वीडियो को देखने के बाद एक तरफ लोग कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरह इस यात्री द्वारा लगाए गए ठुमके और डांस की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर कर रेलवे ने साफ कहा कि मनोरंजन तक ठीक है लेकिन किसी यात्री को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
भारतीय रेल, भारतीयता का प्रतिबिंब है !
— Northern Railway (@RailwayNorthern) October 5, 2023
कृपया सहयात्रियों की सहजता का भी ख्याल रखना न भूलें
📸: DrxSunil #IndianRailways #LifeIsBeautiful pic.twitter.com/W8IO74euDn
भारतीय रेल, भारतीयता का प्रतिबिंब है !
— Northern Railway (@RailwayNorthern) October 5, 2023
कृपया सहयात्रियों की सहजता का भी ख्याल रखना न भूलें
📸: DrxSunil #IndianRailways #LifeIsBeautiful pic.twitter.com/W8IO74euDn
यह खबरें भी पढ़ें
Amrapali Video : निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने डांस के दौरान पार की सारी हदें, देखे वीडियो
Bhojpuri Dance : निरहुआ और मोनालीसा ने डांस के दौरान पार की सारी हदें, देखे वीडियो
Sapna Choudhary ने स्टेज से पर किया जोशीला डांस, Video देखकर दिवाने हुए लोग
E-shram Card धारकों को आने शुरू हुए 1000 रूपये
Free Silai Machine Yojana 2023: फ्री सिलाई मशीन के लिये करें ऑनलाइन आवेदन पाएं 15000 रुपये का लाभ
सीमा हैदर से पुछा की बच्चे किसे कहते है पापा, दमदार जवाब सुनकर सब रह गए हैरान
Jio दे रही है अपने पूराने ग्राहकों को एक्स्ट्रा डेटा का बंपर ऑफर, जानें रिचार्ज प्लान