Portable Solar Power Generator:अब बिजली का बिल होगा कम, लगाये अपने घर के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, चलाये जमकर पंखें
 

 Portable Solar Power Generator: जब भी गर्मियों का मौसम आता है या आंधी तूफान का तब उस समय बिजली कटने की बड़ी समस्या रहती है।
 

 Portable Solar Power Generator: जब भी गर्मियों का मौसम आता है या आंधी तूफान का तब उस समय बिजली कटने की बड़ी समस्या रहती है। कई बार तो ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कि घर में ना बिजली होती ना पंखा हैं। अगर आप इन सभी समस्याओं से काफी परेशान है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा पोर्टेबल सोलर जनरेटर लाएं है, जिससे अगर बिजली चली भी जाएं तो भी आप अपने घर के इलेक्ट्रिक एप्लायंसेस को चला सकते है। आइए जानें इस डिवाइस के बारे में…

इस डिवाइस के बारे में जानिए

हम जिस डिवाइस के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Portable Solar Power Generator है। यह जेनरेटर साइज में एक छोटी बैटरी जितना है, इसे आप आसानी से कहीं पर लेकर आना जाना कर सकते है साथ ही इसे कहीं भी रख सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप टीवी, लैपटॉप जैसे छोटे डिवाइस को चलाने के लिए उपयोग कर सकते है। ये छोटू सा डिवाइस वजन में बेहद ही हल्का और पावरफुल है।


क्या है इसकी खासियत जानें

इस जनरेटर की कैपिसिटी 42000mAh और 155Wh है। इसके माध्यम से आप लगभग 8 बार किसी iPhone 8 को चार्ज कर सकते हैं। साथ ही आप 25 घंटे तक एलईडी बल्ब को जला सकते हैं और 2 घंटे से ज्यादा टेबल फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं ये हलका और कॉम्पैक्ट डिजाइन में है, जिसे आप सोलर पैनल (14V-22V / 3A मैक्स) के साथ धूप की रोशनी से आराम से चार्ज कर सकते है।


इसकी क्या है कीमत? 

बात करें इसके कीमत की तो आप इस सोलर पॉवर जनरेटर को महज 19,000 रुपये में खरीद कर इसका इस्तेमाल सकते हैं, जो एक किफायती प्राइस है। जैसा कि आप को बताया इसका साइज बेहद छोटा है, तो आप इसे बैग में आसानी से अपने साथ रख कहीं भी ले जा सकते हैं। इसे आसानी से कोई छोटा बच्चा भी उठा सकता है यानी ये इतना वजन में हल्का है।