मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को कार में जबरन डालकर उसका अपहरण कर लिया। यह खौफनाक वारदात मझोला थाना क्षेत्र में हुई। अपहरणकर्ताओं ने न सिर्फ युवक को अगवा किया बल्कि उसके परिचितों और परिवार वालों से 10 लाख रुपये की फिरौती भी मांग डाली। लेकिन पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और कुछ ही घंटों में युवक को सकुशल छुड़ा लिया।
सात लोग मिलकर कार में ठूंसा युवक को
जानकारी के मुताबिक, अपहृत युवक का नाम अभी गोपनीय रखा गया है। घटना उस समय हुई जब वह अपने घर के बाहर या रास्ते में कहीं था। अचानक एक कार आई और उसमें सवार सात लोगों ने उसे दबोच लिया। इनमें पांच युवक और दो महिलाएं शामिल थीं। सभी ने मिलकर युवक को कार में जबरदस्ती बैठाया और फरार हो गए। देखते ही देखते इलाके में हड़कंप मच गया।
10 लाख रुपये नकद दो, वरना…
अपहरण के तुरंत बाद बदमाशों ने युवक के मोबाइल से उसके परिचितों और परिवार वालों को फोन करना शुरू कर दिया। धमकी भरे लहजे में उन्होंने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो युवक को जान से मार देंगे। इस धमकी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घबराए हुए परिजनों ने तुरंत मझोला थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस का धमाकेदार रेस्क्यू ऑपरेशन
परिजनों की शिकायत मिलते ही मुरादाबाद पुलिस हरकत में आ गई। एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी और मझोला थाना प्रभारी की टीम ने तुरंत छापेमारी शुरू कर दी। लोकेशन ट्रेस करने से लेकर मुखबिरों की मदद तक, पुलिस ने कोई कसर नहीं छोड़ी। नतीजा यह रहा कि कुछ ही घंटों में पुलिस को अपहरणकर्ताओं की लोकेशन पता चल गई।
सातों बदमाश गिरफ्तार, कार भी जब्त
पुलिस ने दबिश देकर सभी सात अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में पांच युवक और दो महिलाएं हैं। इनके नाम पुलिस ने अभी सार्वजनिक नहीं किए हैं, लेकिन जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। सबसे बड़ी बात यह कि अपहरण में इस्तेमाल की गई कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। युवक को पूरी तरह सकुशल छुड़ा लिया गया है। उसका मेडिकल भी कराया गया और परिवार वालों के हवाले कर दिया गया।
इलाके में दहशत, लोग बोले – अब कहां सुरक्षित हैं?
इस घटना के बाद मझोला और आसपास के इलाकों में लोगों में दहशत है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि दिनदहाड़े इतनी बड़ी वारदात हो गई तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा? हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई की हर तरफ तारीफ हो रही है। एसएसपी ने कहा है कि अपहरण जैसे जघन्य अपराधों पर पुलिस की पैनी नजर है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
फिलहाल सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं और पूछताछ जारी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं अपहरणकर्ताओं का कोई पुराना गैंग तो नहीं है और क्या पहले भी इस तरह की वारदातें कर चुके हैं। मुरादाबाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत 112 डायल करें।
- Bjp-new-president-पंकज चौधरी ने संभाली यूपी BJP की कमान, योगी के बने विजय रथ का सारथी
- SIR फार्म भरने गया मृत युवक हुआ जिन्दा, पत्नी ने लगा दिया था डेथ सर्टिफिकेट
- संभल में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर बनवा दिया पति का डेथ सर्टिफिकेट
- मुरादाबाद में इंस्टाग्राम स्टोरी ने बचा ली युवक की जान, रेलवे ट्रैक पर पहुंचा था सुसाइड करने
- अमरोहा के इस स्कूल की स्पोर्ट्स मीट में छात्रों ने रचा इतिहास