OMG 2 OTT Release:‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर है दमदार, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

OMG 2 OTT Release:ओह माय गॉड 2’ के मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था.
 

OMG 2 OTT Release:ओह माय गॉड 2’ के मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था. जो सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है जमकर लाइक और कमेंट मिल रहे है. अक्षय कुमार की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक्टर ने इस फिल्म के साल 2012 में आए पहले पार्ट ‘ओह माय गॉड’ में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी. वहीं फिल्म के सीक्वल में अक्षय भगवान शिव का रोल निभाते नजर आएंगे.

वहीं ‘ओह माय गॉड 2’ के टीजर को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और फैंस अब फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन सबसे बीच टीजर से ये हिंट भी मिल गया है कि ये फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के बाद ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘ओह माय गॉड 2’


अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर ‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर शेयर कर हिंट दिया है कि ये फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. एक्टर ने पोस्ट में ज्योति देशपांडे को भी मेंशन किया हो जो जियो सिनेमाज के प्रोड्यूसर है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक इससे ये हिंट मिलता है कि शायद ‘ओह माय गॉड 2’ ने जियो सिनेमा को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म के रूप में लॉक किया है. हालांकि, अभी तक मेकर्स और चौनल की ओर से इस लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिली है.


‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर है दमदार


‘ओह माय गॉड 2’ के टीजर की बात करें तो ये काफी पावरफुल लगा है. टीजर में पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की जोड़ी की जबरदस्त परफॉर्मेंस की झलक मिल गई है. फिल्म में यामी गौतम ने भी अहम रोल प्ले किया है.फिल्म के पहले पार्ट की कहानी आस्तिक और नास्तिक के ईर्द-गिर्द बुनी गई थी.

जहां पहले पार्ट में नास्तिक कांजी लाल मेहता की कहानी दिखाई गई थी जो भगवान पर केस करता है तो वहीं इसके सीक्वल में आस्तिक कांति शरण मुद्ग्ल की कहानी कही गई है.  कांति शरण मुद्गल का रोल पंकज त्रिपाठई ने निभाया है. जिनका मानना है कि  तकलीफ में लगाई गई पुकार भगवान को हमेशा उसे अपने बंदों तक खींच ही लाती है. फिलहाल टीजर देखने के बाद फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है.