72 हूरें फिल्म का डिजिटल पर रिलीज हुआ ट्रेलर, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

72 Hoorain 72 हूरें इस फिल्म की रिलीज से पहले ही विवादों में भी घिर गई हैं.
 

72 Hoorain 72 हूरें इस फिल्म की रिलीज से पहले ही विवादों में भी घिर गई हैं. यहां तक कि सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया. जिससे '72 हूरें' के सह-निर्माता अशोक पंडित का पारा हाई हो गया है.

CBFC सीबीएफसी ने ट्रेलर को  सर्टिफिकेट देने से किया इनकार


एक और फिल्म जिसका नाम '72 हूरें' है. उसे  धर्मांतरण, आतंकवाद की काली दुनिया के भयावह सच पर आधारित बताई जा रही है. हालांकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सीबीएफसी ने इस फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है. हैरानी की बात ये है कि पहले बोर्ड ने ट्रेलर को इजाजत दे दी थी. लेकिन अब इसे सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया गया है. वहीं बोर्ड के इस फैसले के बाद मेकर्स काफी गुस्से में हैं. अशोक पंडित सीबीएफसी से काफी नाराज हैं.

ट्रेलर को सर्टिफिकेट न दिए जाने से अशोक पंडित नाराज


बता दें कि सह-निर्माता अशोक पंडित सीबीएफसी के फैसले से काफी नाराज हैं. उन्होंने सेंसर बोर्ड पर हमला बोलते हुए कहा- जब ट्रेलर के सारे विजुअल्स फिल्म से लिए गए हैं तो '72 हूरें' के ट्रेलर को किस आधार पर रिजेक्ट किया गया है. अशोक पंडित ने गुस्से में कहा, ''हम तैयारी में थे. हमने ट्रेलर लॉन्च के लिए एक थिएटर भी बुक किया था और अचानक हमारे ऊपर एक बम गिरा और कहा गया कि हम ट्रेलर को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दे सकते.”

'72 हूरें' का ट्रेलर डिजिटल रूप से जारी किया गया


इस बीच सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने के बावजूद मेकर्स ने आज '72 हूरें' का ट्रेलर डिजिटली रिलीज कर दिया है. इस फिल्म का निर्देशन संजय पूरन सिंह चौहान ने किया है और यह 7 जुलाई को रिलीज होगी.

<a href=https://youtube.com/embed/5gH3NG2VIug?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/5gH3NG2VIug/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">