Jagruk youth news : रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग में तुंगनाथ, चोपता ट्रैक पर मौजूद सारी गांव उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में ग्रामीण पर्यटन और स्वरोजगार की मिसाल कायम कर रहा है। सारी गांव में इस वक्त करीब 50 होम स्टे संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें ढाई सौ से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रोजगार मिल रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा होम स्टे को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। अच्छी बात यह है कि उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में अब होम स्टे का कारोबार खूब फल फूल रहा है, जो ग्रामीणों की आर्थिकी का भी बड़ा जरिया बन रहा है।
दिसंबर माह में रुद्रप्रयाग जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सारी गांव पहुंच कर होम स्टे में रात्रि विश्राम किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गांव में पयर्टन और स्वरोजगार के मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों के साथ ही भोजन भी किया।
रुद्रप्रयाग से सारी गांव की दूरी लगभग 60 किलोमीटर है। मौजूदा आंकड़ों के अनुसार 191 परिवार वर्तमान में निवासरत हैं। सारी गांव में 1,200 करीब की आबादी है, गांव की 50 से अधिक होम स्टे संचालित हो रहे हैं। जिससे गांव में लगभग 250 लोगों को स्वरोजगार मिला है।
आज यहां होम स्टे की संख्या 50 तक पहुंच गई है, जिसमें से 41 पर्यटन विभाग के पास पंजीकृत हैं, कई लोगों ने प्रदेश सरकार की दीन दयाल उपाध्याय पयर्टक होम स्टे योजना के तहत भी होम स्टे शुरु किए हैं। इसके अलावा ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेन्टर होम-स्टे योजना के तहत 30 लोगों को अनुदान दिया गया है। स्वरोजगार के चलते गांव में पलायन बहुत कम है, साथ ही अन्य गांवों के विपरीत सारी गांव पूरी तरह जीवंत बना हुआ है।
- मुरादाबाद में नाबालिग से बदतमीजी करने वाला इब्राहिम गिरफ्तार, 50 हजार का है इनामताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में एक महीने पुरानी वो सनसनीखेज घटना, जिसने पूरे जिले को हिला कर रख दिया था, अब खुशखबरी में बदल गई है। नाबालिग किशोरी से बदतमीजी करने वाला इनामी आरोपी इब्राहिम आखिरकार पुलिस की … Read more
- Bjp-new-president-पंकज चौधरी ने संभाली यूपी BJP की कमान, योगी के बने विजय रथ का सारथीताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now Bjp-new-president-उत्तर प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है। पंकज चौधरी को उत्तर प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को पंकज चौधरी के नाम का ऐलान किया है। इससे पहले पंकज चौधरी … Read more
- SIR फार्म भरने गया मृत युवक हुआ जिन्दा, पत्नी ने लगा दिया था डेथ सर्टिफिकेटताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जो सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। एक व्यक्ति जिंदा होने के बावजूद अपनी पत्नी द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। वजह? करीब 2 करोड़ … Read more
- संभल में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर बनवा दिया पति का डेथ सर्टिफिकेटताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जो सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। एक व्यक्ति जिंदा होने के बावजूद अपनी पत्नी द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। वजह? करीब 2 करोड़ रुपये की कीमत वाली … Read more
- मुरादाबाद में इंस्टाग्राम स्टोरी ने बचा ली युवक की जान, रेलवे ट्रैक पर पहुंचा था सुसाइड करनेताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोशल मीडिया की ताकत एक बार फिर सामने आई है। एक 19 साल के युवक की इंस्टाग्राम स्टोरी ने उसकी जान बचा ली। घरवालों की डांट से आहत होकर सचिन नाम का … Read more