हल्द्वानी से सीधे मुंबई सेंट्रल के लिये चलेगी काठगोदाम एक्सप्रेस, जानें कहा-कहा है ठहराव

 

Haldwani News: रेल से यात्रा करने वालों के लिये काम की खबर है आने वाले ग्रीष्मकालीन के लिये रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। साप्ताहिक मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम (09075/09076) सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से 11 बजे चलकर अगले दिन 2ः30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। 


यह ट्रेन 8 मार्च से 28 जून तक संचालित होगी। यही ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को शाम 5ः30 बजे काठगोदाम से चलकर अगले दिन 20ः55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 मार्च से 29 जून तक चलेगी। यह ट्रेन आवाजाही में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदायूं, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेड़ी, किच्छा, लालकुआं जंक्शन और हल्द्वानी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे। इस का किराया अतिरिक्त नहीं होगा।