हापुड़ में फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 मजदूरों की मौत, काफी संख्या में लोगों के घायल होने की आशंका
हापुड़। नेटवर्क
एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने के वजह से काम कर रहे छह मजदूरों की मौके पर मौत की खबर है। वहीं, इस घटना में काफी संख्या में लोगों के घायल होने की आशंका है। इस वक्त राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।
हादसा यूपी के हापुड़ के धौलाना थाना के यूपीएसआईडीसी की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुआ है। हादसे के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया । मृतकों के शवों की शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हापुड़ में बॉयलर फटने से लगी आग में हुई 6 मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं, मुख्यमंत्री ने आईजी और कमिश्नर समेत सभी आलाधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं।यह हादसा ह वहीं, सीएम योगी के आदेश के बाद मेरठ आईजी प्रवीण कुमार और हापुड़ डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.