Tigri Ganga Mela 2022:तिगरी में बसने लगा तंबुओं का शहर, धीरे-धीरे बढ़नी शुरू हुई चहल-पहल

​​​​​​​

 

तिगरी गंगा धाम:अमरोहा जनपद के गजरौला क्षेत्र के तिगरी गंगा धाम में तंबुओं का शहर बसने लगा है। तिगरीधाम में चहल पहल भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है।  तिगरीधाम के ऐतिहासिक मेले में जिला पंचायत ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। वाच टावरों का काम भी चल रहा है।

वहीं लोनिवि द्वारा सड़क बनाने का काम भी चल रहा है। मेला कोतवाली में टिन फैंशिंगग का काम जारी है। कोतवाली निर्माण के लिए दिन भर मजदूरों ने टैंट लगाने का काम किया। कोतवाली परिसर में मजदूरों ने कार्यालयों के लिए टैंट लगाए हैं।

Tigri Ganga Mela 2022: जाने इस बार कब लगेगा तिगरी गंगा मेला, प्रशासन ने तैयारियों की शुरू

अन्य कार्यालयों की बैरिकेडिंग भी शुरू कर दी गई है। वहीं मेला परिसर में बिजली की व्यवस्था भी की जा रही है। वीआइपी मार्ग के अलावा सदर गेट मार्ग पर लाइट की व्यवस्था कर दी गई है। शौचालय बनाने का काम भी चल रहा है।