Tigri Ganga Mela 2022: श्रद्धालुओं से खचाखच भरा तिगरी गंगा मेला, जमकर की मस्ती

 

अमरोहा: तिगरी गंगा मेले में सोमवार की शाम तक करीब 15 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। सात किमी की परिधि में मेला स्थल खचाखच भर गया है। अब श्रद्धालुओं को डेरा लगाने के लिए भी जगह मिलने में परेशानी हो रही है। खेतों में डेरे लगाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने व मेला देखने के लिए कई किमी पैदल चलना पड़ रहा है।

प्रशासन ने इस बार करीब 25 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया था। अनुमान बिल्कुल सटीक बैठ रहा है। शुक्रवार शाम तक करीब दस लाख श्रद्धालुओं के मेला स्थल पर पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। सुबह के समय गंगा घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरे थे।

दोपहर में मेला स्थल के रास्तों पर पैदल चलने तक की जगह नहीं मिली। शाम को मेला स्थल पर बने सदरगेट व बाजार में भी काफी भीड़ रही। देर शाम तक तिगरी मेला जाने के लिए श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर-ट्रालियों की लाइनें लगी थीं। नेशनल व स्टेट हाइवे से लेकर संपर्क मार्गों तक श्रद्धालुओं के वाहनों की भीड़ दिखाई दी।