तिगरी गंगा मेले के लिये लिए मुरादाबाद से ब्रजघाट तक चलेगी मेमू ट्रेन, जानें टाइम टेबल
मुरादाबाद। नेटवर्क
रेलवे ने पूर्णिमा से एक दिन पहले और पूर्णिमा पर एक मेमू ट्रेन मुरादाबाद से ब्रजघाट के लिए चलेगी। इसके अलावा इस रूट से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों का ठहराव ब्रजघाट पुल व गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर होगा। मुरादाबाद से चलने वाली मेमू ट्रेन में यात्री अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे।
हालांकि सफर के दौरान यात्रियों को कोविड नियमों का पूरा पालन करना होगा। मंडल रेल प्रशासन ने स्नान के दृष्टिगत ट्रेनों के ठहराव के लिए जोनल मुख्यालय से अनुमति ली है। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन ट्रैफिक डिमांड को देखते हुए हर वर्ष की तरह इस बार भी मेले के लिए प्लानिंग की गई है।
मुरादाबाद से चलने वाली मेमू ट्रेन का ठहराव लोदीपुर, हकीमपुर जैसे छोटे और अमरोहा, गजरौला जैसे अच्छे ट्रैफिक वाले स्टेशनों पर भी होगा। इसके अलावा एक्सप्रेस में ट्रेनों में यात्रियों को आरक्षित टिकट पर ही यात्रा करनी होगी। यदि स्नान से पहले मुख्यालय से अनारक्षित टिकटों की बिक्री को लेकर कोई आदेश आएगा तो उसे लागू किया जाएगा। एक मेमू सुबह को मुरादाबाद से चलेगी। दूसरी मेमू दिन में चलेगी। इसका टाइम टेबल कल तक जारी होगा।