वृष राशि में शुक्र का गोचर, इन 6 राशिवालों की सफलता कदम चूमेगी होगा धन लाभ

शुक्र का वृष राशि में गोचर करने से कौन 6 राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं.

 
note

Photo Credit:

सुख, वैभव और विलासितापूर्ण जीवन के कारक ग्रह शुक्र का राशि परिवर्तन  18 जून दिन शनिवार को होने वाला है. शुक्र का वृष राशि में गोचर  18 जून को सुबह 08 बजकर 27 मिनट पर होगा. 18 जून से 13 जुलाई तक शुक्र वृष राशि में विद्यमान रहेगा. ऐसी स्थिति में कई राशि के जातकों के लिए लाभ की स्थितियां बनेंगी. उनका आर्थिक पक्ष मजबूत हो सकता है और सुख में वृद्धि हो सकती है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं शुक्र का वृष राशि में गोचर करने से कौन 6 राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं.


मेष। शुक्र देव के कारण आपको सफलताएं प्राप्त होंगी. बिजनेस में लाभ का योग, दांपत्य जीवन सुखमय होगा और अटका धन मिलेगा.


कर्क। आय में वृद्धि का योग, करिय में उन्नति होगी. पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. बिजनेस में लाभ होगा. सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. 


सिंह। नई जॉब मिल सकती है. भाग्य प्रबल होगा. बिजनेस में तरक्की का सही समय है. पार्टनरशिप में काम सफल होगा.


वृश्चिक। भाग्य का साथ मिलने से आमदनी बढ़ेगी. बिनजेस में मुनाफे से मालामाल रहेंगे. नया काम सफलतादायक हो सकता है. 

     कन्या पैतृक संपत्ति से लाभ का योग है. आमदनी बढ़ने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. भाग्य का साथ मिलेगा. सफलता कदम चूमेगी.
 

From Around the web