Budh Asta 2024: इन 3 राशियों पर बरसेगा धन, बुध का अस्त होना रहेगा लकी

Highlights
बुध का अस्त होना मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा। कारोबार को आगे बढ़ाने के नए अवसर प्राप्त होंगे।
नौकरीपेशा जातकों की आय में कमी आने की जगह वृद्धि होने के योग बन रहे हैं।
Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Oct 28, 2024, Written By: Sunil Singh, Babita Devi : वैदिक पंचांग के अनुसार, नवंबर माह में बुध वक्री होने के साथ-साथ अस्त भी होंगे। नवंबर माह में वृश्चिक राशि में बुध गोचर करेंगे। इस राशि में ही रहकर वो 26 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजकर 11 मिनट पर वक्री होंगे। वक्री होने के दो दिन बाद 29 नवंबर 2024 को बुध अस्त भी हो जाएंगे। चलिए जानते हैं बुध के अस्त होने के बाद किन-किन राशियों के जातकों की किस्मत चमकने वाली है।
Budh Asta 2024: मिथुन राशि
बुध का अस्त होना मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा। कारोबार को आगे बढ़ाने के नए अवसर प्राप्त होंगे। पार्टनरशिप में काम रहे जातकों को धन लाभ होने की संभावना है। आने वाले समय में की जाने वाली व्यापारिक यात्राएं मिथुन राशि के जातकों के लिए लाभदायक रहेंगी। नौकरीपेशा जातकों की आय में कमी आने की जगह वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। इसी के साथ कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान भी मिलेगा। जीवनसाथी के सहयोग से शादीशुदा जातक नया काम शुरू कर सकते हैं।
Budh Asta 2024: धनु राशि
वाणी और बुद्धि के दाता बुध का अस्त होना धनु राशि के जातकों के लिए लाभदायक रहेगा। 29 नवंबर 2024 तक धनु राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में परेशानियां बनी रहेंगी, लेकिन उसके बाद लव लाइफ में खुशियों के आगमन होने की संभावना है। छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा, जिसके परिणामस्वरूप परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त होंगे। कारोबारियों के स्वास्थ्य में सुधार होगा, जिसके बाद वो अपने काम पर अच्छे से फोकस कर पाएंगे।
Budh Asta 2024: कुंभ राशि
29 नवंबर 2024 के बाद कुंभ राशि के जातकों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा। बड़े-बुजुर्गों की सेहत में सुधार होगा। शादीशुदा जातकों को गृह क्लेश से मुक्ति मिलेगी, जिससे मानसिक शांति का अहसास होगा। राजनीति से जुड़े लोगों के सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। स्टूडेंट जातकों के मन में करियर को लेकर चल रही उथल-पुथल शांत होगी और जल्द ही वो किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Jagruk Youth News इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Published By: Babita Devi