Doormat Vastu Tips : करोड़पति बने के लिये कर दे ये उपाय, खींचा चला आता है पैसा!

Doormat Vastu Tips:  दिन रात पैसा कमाने के लिए हर कोई काफी मेहनत करता है. लेकिन फिर भी उसको अपनी मेहनत का ज्यादा नतीजा देखने को नहीं मिलता है. 

 
 
Doormat Vastu Tips

Photo Credit: facbook

Doormat Vastu Tips:  दिन रात पैसा कमाने के लिए हर कोई काफी मेहनत करता है. लेकिन फिर भी उसको अपनी मेहनत का ज्यादा नतीजा देखने को नहीं मिलता है. 

 
Doormat Vastu Tips:  आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा

आज हम आपको एक ऐसा सरल उपाय बताने जा रहे है. जिससे आप करोड़पति बन सकते है और आर्थिक तंगी से छुटकारा पा सकते हैं. आप जानते ही है कि जो लोग करोड़पति होते है. उनके घर हमेशा पैसा आता रहता है. इसके लिए वो भी ऐसे ही उपाय करते है. 

Doormat Vastu Tips:  पायदान के नीचे रखे नमक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लोगों को अपने घर में पायदान के नीचे थोड़ा सा नमक डालकर रखना चाहिए. हालांकि आप फिटकरी भी रख सकते है. करोड़पति लोग भी अपने घर के पायदान के नीचे इन दोनों चीजों में से कुछ रखते है.   

 
Doormat Vastu Tips:  फिटकरी भी रख सकते है

माना जाता है कि फिटकरी या फिर नमक को घर के पायदान के नीचे रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है. अब आप सोच रहे होंगे कि नमक या फिटकरी रखनी कैसे है. 

 
Doormat Vastu Tips:  पायदान के नीचे रखें पोटली बांधकर

दरअसल, आप अपने पायदान के नीचे नमक को एक पोटली में बांधकर रख सकते है और फिटकरी को रखने के लिए उसका पहले आपको चूरा करना होगा यानी उसे पीसना होगा. फिर उसके बाद उसे पोटली में बांधकर पायदान के नीचे रख दें. 

 
Doormat Vastu Tips:  कर्ज से मिलेगा छुटकारा 

जानकारी के अनुसार, ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और मां लक्ष्मी का हमेशा घर में वास रहता है. ऐसा भी कहा जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति पर चढ़ रहे कर्ज से छुटकारा मिल जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है.

From Around the web