Amarpali dance video: आम्रपाली ने लचकाया हैवी फिगर, फैंस भरने लगे आहें

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Jagruk Youth News: amarpali dance video:भोजवुड में सबसे अलग पहचान बनाने वाली आम्रपाली दुबे ने हर बड़े भोजपुरी स्टार के साथ काम किया है। भोजपुरी फिल्मों में इनके एक से एक बेहतरीन गाने हैं, जिन पर आम्रपाली के डांस को देखकर हर कोई दिल हार बैठता है।

 

आम्रपाली दुबे (bhojpuri old dance video)के साथ निरहुआ की जोड़ी को फैंस सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। फिलहाल इंटरनेट पर वायरल हो रहे गाने में आम्रपाली अपने फिगर को फ्लांट करते हुए गजब के लटके झटके दिखा रही हैं, इनका डांस फैंस को मदहोश कर रहा है।

अपनी अदाओं से फैंस को मदहोश कर देने वाली आम्रपाली दुबे एक्टिंग में भी माहिर हैं। इस समय इनका ‘कटोरे-कटोरे’ गाना (katore katore song)इंटरनेट पर गर्दा उड़ाए हुए है। इस गाने में आम्रपाली की लुक देखकर हर कोई फिदा हो रहा है। आम्रपाली का लचकता हैवी फिगर देखकर फैंस पानी-पानी हो रहे हैं। निरहुआ ने भी उनके साथ गजब का डांस किया है। सोशल मीडिया पर आम्रपाली व निरहुआ(amarpali nirhua dance)के नए व पुराने गाने लोगों को क्रेजी किए रहते हैं।

आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी भोजवुड में सबसे हिट जोड़ियों में से एक है। ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली आम्रपाली दुबे(amarpali new dance video)आज पूरे भोजवुड में छाई हुई हैं। ये खूबसूरती के मामले में भी हर एक्ट्रेस को मात देती हैं।

कटोरे-कटोरे गाने पर आम्रपाली का सबसे जुदा अंदाज देखकर फैंस आहें भर रहे हैं। उनका यह अंदाज फैंस को खूब भा रहा है। इस गाने को यू ट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं। भोजपुरी फिल्म ‘सिपाही’ के इस गाने की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है।

Desi Bhabhi Dance 2025 : देसी भाभी ने धमाकेदार ठुमकों से मचाया तहलका

Leave a Comment