Gadar 2 का ‘ओ घर आजा परेदसी’ का नया गाना सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

 
Ghar Aaja Pardesi - Gadar 2 Song

Ghar Aaja Pardesi - Gadar 2 Song Video: इंडियन सिनेमा की मचअवेटेड ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म गदर 2 जो कि आने वाले 11 अगस्त को सिनेमाघरों पर अपनी दस्तक देने के लिए तैयार है जहाँ 12 जून को गदर 2 का ऑफिशियल टीजर भी जारी कर दिया था तो वही यह टीजर दर्शकों को खूब ज्यादा पसंद आया इनफैक्ट अभी भी यूट्यूब के ट्रेडिंग सेक्शन में ट्रेंड कर रहा है।

ग़दर 2 के टीजर पर मिले पॉज़िटिव रिस्पॉन्स


आपकी जानकारी के लिए बता दे की टीजर में हमे दर्शकों का काफी पॉज़िटिव रिस्पॉन्स देखने के लिए मिला और इसी के साथ अब जल्द ही इसी मूवी से इसके और भी प्रोजेक्ट्स रिलीज किए जाने हैं जैसे की इस मूवी से आने वाले इसके बेहतरीन सॉन्ग्स और साथ-साथ इस मूवी का ऑफिशियल ट्रेलर आपको बता दें कि इस मूवी का जो ऑफिशियल ट्रेलर जुलाई मंथ के फर्स्ट से सेकंड वीक के अंदर-अंदर रिलीज किया जाएगा।

‘ओ घर आजा परेदसी’ सुनने को मिलेंगा 


आपको बता दे की इसी सॉन्ग का एक रिक्रिएट वर्ज़न देखने के लिए मिलने जा रहा है इसी मूवी गदर 2 से जिसमे अपकी बार जुबिन नौटियाल की आवाज हमें सुनने के लिए मिलेगी इन्फैक्ट जारी किए गए ऑफिशियल टीज़र में भी हमें इस सॉन्ग के बोल सुनाई दिए थे जहाँ जुबिन नौटियाल की आवाज साफ-साफ झलक रही थी इसके अलावा आपको बता दें कि गदर 2 के प्रीक्वल से इसके और भी सॉन्ग्स इस मूवी गदर 2 में रखे गए हैं।


‘गदर 2’ का टीजर बीते दिनों रिलीज हुआ था. इसमें एक महिला की आवाज में डायलॉग बैकग्राउंड मेंसुनाई देती हैं, जो इस तरह है, ‘दामाद है ये पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वरना इस बार वो दहेज में पूरा लाहौर ले जाएगा.” इसके अलावा हम सनी देओल को इस बार हैंडपंप की जगह कार्ट व्हील से दुश्मनों के साथ लड़ते देख सकते हैं. टीजर के अंत में एक्टर को किसी की कब्र पर रोते हुए देखा जा सकता है. वहीं इसके साथ ही वो घर आजा परदेसी… की तेरी मेरी एक जिंदड़ी बैकग्राउंड में बजता सुना जा सकता है।

From Around the web